Home न्यूज़ शिक्षा जौनपुर की वर्षा यादव ने बिहार में लहराया परचम

जौनपुर की वर्षा यादव ने बिहार में लहराया परचम

0

प्राथमिक, जूनियर एवं इण्टर में शिक्षिका की परीक्षा

जौनपुर की वर्षा यादव ने बिहार में लहराया परचम

जौनपुर। एक नहीं, बल्कि 3 परीक्षा एक साथ उत्तीर्ण करके रचा इतिहास ‘कौन कहता है कि आसमां में सुराग नहीं हो सकता, तबियत से एक पत्थर तो उछालो यारो’ दुष्यंत कुमार की इस पंक्ति को वर्षा यादव नामक एक होनहार बाला ने चरितार्थ कर दिया, क्योंकि एक—दो नहीं, बल्कि एक साथ 3 जगह वर्षा का चयन हो गया। नगर के मोहल्ला नखास निवासी हरिशंकर यादव की पुत्री वर्षा ने एक साथ 3 जगह अपने को चयनित कराकर परिवार व क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन कर दिया। बता दें कि बिहार में हुई परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ तो प्राथमिक स्तर, जूनियर हाईस्कूल स्तर एवं इण्टरमीडिएट स्तर की सभी परीक्षाओं में वर्षा ने बाजी मार दिया।

इसकी जानकारी होने पर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी। इसको लेकर जहां परिजन एक दूसरे को मिठाई खिलाये, वहीं नात—रिश्तेदारों, शुभचिन्तकों आदि ने खुशी जताते हुये वर्षा सहित उनके परिजन को बधाई दिया। बता दें कि वर्षा के पिता हरिशंकर यादव स्थानीय दीवानी न्यायालय में बतौर अधिवक्ता सेवा दे रहे हैं तथा माता उमा यादव गृहणी हैं। वहीं चाचा विरेन्द्र यादव, चाची संजू यादव सहित अनुज यादव, अमन यादव के अलावा तमाम लोगों ने मिठाई खिलाकर बधाई दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version