Home उत्तर प्रदेश जौनपुर JAUNPUR NEWS मछलीशहर ब्लाक का डीएम ने किया निरीक्षण    

JAUNPUR NEWS मछलीशहर ब्लाक का डीएम ने किया निरीक्षण    

0
JAUNPUR NEWS मछलीशहर ब्लाक का डीएम ने किया निरीक्षण    

JAUNPUR NEWS जौनपुर: जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के द्वारा गुरुवार को खण्ड विकास कार्यालय मछलीशहर का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड में नीति आयोग द्वारा निर्धारित संकेतकों और संबंधित विभाग जैसे कृषि विभाग बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के संबंध में बैठक की गई।बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि जिन जिन इंडीकेटरों में प्रगति कम है उनमें अपेक्षित सुधार लाया जाए। जिलाधिकारी के द्वारा विकासखंड मछलीशहर के अंतर्गत ताजुद्दीनपुर गांव में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि पानी का टंकी का निर्माण पूरा हो गया है, पंप चालू हालत में है। जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि कनेक्शन की संख्या और अधिक बढ़ाते हुए अधिक संख्या में लोगों को पेयजल योजना का लाभ दिलाया जाए।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, खंड विकास अधिकारी सचिन भारती, जिला कृषि अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version