JAUNPUR NEWS जौनपुर : गोमती घाट पर गुटखा बेचने वाले दुकानदारों का गुटखा DM ने किया जब्त कर लिया रविवार देर सायं गोमती घाट का डीएम दिनेश चंद्र ने औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घाट पर गुटखा बेचने वाले दुकानदारों का गुटखा जब्त करते हुए उसे नष्ट कराया तथा उन दुकानदारों को जब्त गुटखा की कीमत की धनराशि देते हुए कहा कि इस धनराशि से वे कोई अच्छा कार्य करें तथा पावन गोमती नदी की पवित्रता को नष्ट न करें।इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी से अपील किया कि नदी के घाट पर किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ तथा पॉलिथीन का प्रयोग न करें तथा घाट को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।
इस दौरान DM ने कहा कि गोमती घाट पर गुटखा मादक पदार्थों का प्रयोग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इसके पश्चात उन्होंने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण भी किया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर सहित स्थानीय निवासी तथा अन्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : JAUNPUR NEWS : 32 घंटे से लापता दंपति को SDRF पुलिस कुँए में खोज रही है