दिव्यांग पर डीएम की नजर पड़ते ही तुरंत ट्राई साइकिल उपलब्ध करायी
JAUNPUR NEWS जौनपुर 22 जनवरी : जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के द्वारा राजस्व परिषद के निर्देशानुसार जन शिकायतों के निस्तारण के क्रम में ग्राम मुकुंदीपुर तहसील सदर के निवासी दिव्यांग व्यक्ति प्रमोद मिश्र पुत्र गिरजाशंकर मिश्र द्वारा जनसुनवाई में उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि इनकी विकलांग पेंशन नहीं मिल रही है जिसका त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को तत्काल नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के अनुपालन में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रार्थी प्रमोद मिश्र की दिव्यांग पेंशन की समस्त कार्यवाही पूर्ण कर स्वीकृत करते हुए पूर्व में ही निदेशालय को प्रेषित किया जा चुका है,शीघ्र ही इनकी पेंशन निदेशालय स्तर से खाते में अंतरित हो जाएगी।
DM’s attention fell on the disabled, tricycle was immediately made available.इस अवसर पर प्रमोद मिश्र को दिव्यांजन सशक्तिकरण विभाग के माध्यम से ट्राई-साइकिल उपलब्ध करायी गयी तथा उन्हें कम्बल भी प्रदान किया गया। इस दौरान प्रार्थी द्वारा संतुष्टी व्यक्त की गयी तथा शासन के प्रति अपना आभार प्रकट किया गया।