JAUNPUR NEWS N0 1 – 31 दिसम्बर 2024 जौनपुर :जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के ने मंगलवार को शीतलहर को देखते हुए तहसील सदर के राजस्व गांव कोतवालपुर में मुसहर परिवारों में कम्बल वितरित किया। डीएम ने ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के प्रेरणा से गरीब,असहाय और जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किया जा रहा है। कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्वे कराकर शासन के द्वारा संचालित योजनाओं से संतृप्त किया जाए।
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान और लेखपाल को निर्देशित किया कि मुसहर परिवार के लोग जिस जगह पर रह रहे है, उस जमीन का मालिकाना हक देने की कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास दिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि इस पुनीत कार्य में अन्य जो भी व्यक्ति सक्षम है आगे आये और गरीब और असहायों को कम्बल वितरित करें इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने गोमती नदी और सई नदी के संगम स्थल पर राजेपुर गांव में जाकर प्राचीन रामेश्वर मन्दिर में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया और मन्दिर की भव्यता और प्राचीनतम को देखकर पर्यटन के दृष्टि से विकसित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजे जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि यह प्राचीनतम स्थल जनपद के धरोहर है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर, अतिरिक्ति उप जिलाधिकारी के साथ किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा जरूरत मदों को भी कम्बल वितरित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा महर्षि अष्ट्रावक्र की तपोभूमि का दर्शन-पूजन भी किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
JAUNPUR NEWS – N02 -31 दिसम्बर 2024 उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र संदीप कुमार ने जनपद के समस्त उद्यमीगणों निवेशकों को अवगत कराया है कि जनपद जौनपुर में उद्योग विभाग के भूखण्ड आवंटन हेतु रिक्त है। उक्त भूखण्डों के आवंटन हेतु उद्योग विभाग द्वारा विकसित औद्योगिक आस्थान प्रबन्धन प्रणाली के अन्तर्गत आंनलाइन पोर्टल पर 31 दिसम्बर 2024 से 08 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते है। भूखण्ड आवंटन हेतु समस्त प्रक्रिया पूर्णतः आनलाइन होगी। रिक्त भूखण्डों का आवंटन विभाग द्वारा जारी नियमों व शर्तों के अधीन 99 वर्ष की अवधि हेतु लीज के आधार पर किया जायेगा। वृहद सिद्दीकपुर औद्योगिक आस्थान भूखण्ड संख्या 15 जो 360 वर्ग मीटर, भूखण्ड संख्या 35 जो 105 वर्ग मीटर, लघु कौड़िया शाहगंज औद्योगिक आस्थान भूखण्ड संख्या 55 जो 250 वर्गमीटर है। इच्छुक उद्यमीगण विस्तृत जानकारी विभागीय पोर्टल के माध्यम से अथवा कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में आकर प्राप्त कर सकते है।
JAUNPUR NEWS – N03 -31 दिसम्बर 2024 जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वी0के0 सिंह ने अवगत कराया है कि विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को स्वरोजगार हेतु विभाग के माध्यम से रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के लिए नवयुवक/नवयुवतियां व परम्परागत कारीगर जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच हो वह रोजगार के लिए 10 लाख रूपये तक का ऋण बैंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति (गोंड, ओझा, धुरिया, नायक, पंथारी, राजगोंड) आरक्षित वर्ग के आवेदकों को परियोजना लागत का 5 प्रतिशत निजी अंशदान स्वयं वहन करना होगा। आरक्षित वर्ग के आवेदको को टर्म लोन (पूॅजीगत ऋण) पर बैंक का जो भी ब्याज होगा विभाग द्वारा शासन से अनुदान धनराशि प्राप्त होने पर वहन किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन www.mmgrykhadi.upsdc.gov.in पर ऑन लाइन करते हुए उसकी हार्ड कापी कार्यालय कार्यदिवस मे जिला ग्रामोद्योग कार्यालय मतापुर जौनपुर में जमा कर सकते है।अधिक जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय जौनपुर से अथवा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के सी0यू0जी0 नंम्बर 9580503157, 7905349119 पर सम्पर्क किया जा सकता है।