Home न्यूज़ स्वास्थ्य जिला चिकित्सालय जौनपुर के वरिष्ठ सर्जन डॉ.सैफ खान बने ब्लड के प्रभारी

जिला चिकित्सालय जौनपुर के वरिष्ठ सर्जन डॉ.सैफ खान बने ब्लड के प्रभारी

0
जिला चिकित्सालय जौनपुर के वरिष्ठ सर्जन डॉ.सैफ खान बने ब्लड के प्रभारी

जिला चिकित्सालय नर्स की शिकायत आखिर सत्य पाई गई

TAFTISH OF CRIME JAUNPUR NEWS जौनपुर। शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय की नर्स पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप से घिरे डॉ. शायन दास को ब्लड बैंक के प्रभारी पद से हटा दिया गया। यह कार्रवाई तीन सदस्यीय जांच कमेटी की आख्या के आधार पर की गई। कार्रवाई जिला पुरुष अस्पताल के सीएमएस डॉ. केके राय ने की है। अब नए ब्लड बैंक प्रभारी के रूप में वरिष्ठ सर्जन डॉ. सैफ खान को जिम्मेदारी दी गई है। ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ.शायन दास पर एक स्टाफ नर्स ने अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी। उसने विभागीय अधिकारियों को भी शिकायती पत्र दिया था। ऐसे में सीएमएस ने जांच के लिए तीन डॉक्टरों की टीम गठित की। इसमें डॉ.नरेंद्र बहादुर सिंह,डा.एकेअग्रवाल व डा. नविता पांडेय रहीं। टीम ने जांच के दौरान पाया कि डॉ.श्यानदास अपनी भाषा का सही ढंग से प्रयोग नहीं किए। टीम ने सीएमएस को आख्या भेजी। इस पर सीएमएस ने डा.श्यानदास को ब्लड बैंक प्रभारी पद से हटा दिया। सीएमएस ने कहा कि अब डा. शायन दास साधारण डॉक्टर की तरह कार्य देखेंगे। इसके अलावा पैथालाजी,आरटीपीसीआर का कार्य देखेंगे। डा. सैफ खान को ब्लड बैंक का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़े : अशोक सिंह ने मृतक पत्रकार के परिजनों को दी सांत्वना

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version