Home न्यूज़ उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का किया शुभारंभ

उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का किया शुभारंभ

0
उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का किया शुभारंभ

सुइथाकला जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय सदरुद्वीनपुर मे शनिवार को वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी शाहगंज शैलेन्द्र कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।प्रधानाध्यापिका अनुपमा अग्रहरि ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो भेंट करके स्वागत किया। अपने संबोधन में उपजिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करना शिक्षकों का परम कर्तव्य है।बच्चो को गुणवत्ता परक शिक्षा के साथ -साथ उन्हे नियमित विद्यालय आने के लिए शिक्षक प्रेरित करें। किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को संस्कारित करना शिक्षकों की नैतिक जिम्मेदारी है ।उन्होने उपस्थिति सभी शिक्षको व अभिभावकों से अपील किया कि आगामी लोकसभा चुनाव मे बढ़ चढ़ कर ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें।उप जिलाधिकारी ने मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करके सम्मानित किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य ने किया । उन्होने सभी शिक्षको से कहा कि छात्र छात्राओं का नामांकन ज्यादा से ज्यादा कराएं । उन्होंने कहा कि गुरु छात्र-छात्राओं के भविष्य को उज्जवल करता है। शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह ने नागरिकता के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया उन्होंने कहा कि बच्चों के शैक्षिक विकास में गुरु का स्थान सर्वोच्च होता है । कक्षा में अध्ययन के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से बच्चों का बहुमुखी विकास होता है। श्री वैश्य ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के प्रति अभिभावकों एवं आम जनमानस का विश्वास बढ़ा है । विद्यालय के नन्हे मुन्हे बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार एवं मनमोहक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। स्वागत भाषण, आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ रणंजय सिंह व संचालन अनुपमा अग्रहरि ने किया।इस मौके पर अजय मिश्र,पंकज सिंह,उमेश यादव,प्रधान छोटेलाल विन्द ,दुष्यंत मिश्र ,संजय सिंह ,मनोज सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version