Home Politics Dr.सुर्यभान यादव बने मिर्जापुर के सपा प्रचार प्रभारी,समर्थको में खुशी की लहर   

Dr.सुर्यभान यादव बने मिर्जापुर के सपा प्रचार प्रभारी,समर्थको में खुशी की लहर   

0
Dr.सुर्यभान यादव बने मिर्जापुर के सपा प्रचार प्रभारी,समर्थको में खुशी की लहर   

जौनपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव पूर्व सीएम अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा के वरिष्ठ नेता Dr. सुर्यभान यादव को मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र का प्रचार प्रभारी बनाया गया है । प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने शाहगंज डेहरी गांव के निवासी नेता डॉक्टर सूर्यभान यादव को पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया है तत्काल वह मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र- 79 में पहुंचकर जनता के बीच भ्रमण जनसंपर्क प्रचार करके समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जीतने का काम करेंगे और चुनाव की जिम्मेदारी संभालेंगे ।

इस बारे में मिर्जापुर के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रमेश चंद्र विन्द को सूचित कर दिया गया है । डा सुर्यभान यादव ने बताया कि जो भी जिम्मेदारी मिली है । उसे पूरी निष्ठा से निर्वहन करने का काम करूंगा और पार्टी की प्रत्याशियों को सफलता दिल कर ही दम लिया जाएगा। डॉ सुर्यभान को मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाए जाने से सहयोगियों में खुशी का माहौल है।

यह भी पढ़े : मतदाता पर्ची की शिकायत पर जौनपुर के 19 BLO पर दर्ज होगी F.I.R    

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version