Home न्यूज़ शिक्षा सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली में मनाया जा रहा शिक्षा सप्ताह

सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली में मनाया जा रहा शिक्षा सप्ताह

सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली में मनाया जा रहा शिक्षा सप्ताह

शिक्षा सप्ताह नवाचार एवं सहयोग की भावना को करेगा विकसित: प्रधानाचार्य दिनेश गुप्ता

खेतासराय (जौनपुर) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चतुर्थ वर्षगांठ के अवसर पर शिक्षा में परिवर्तनकारी सुधारों के सम्बंध में शिक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जो सात दिनों तक चलता रहेगा। जिसमें प्रत्येक दिन छात्र-छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों करायी जा रही है। क्षेत्र स्थित सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली में शिक्षा सप्ताह के तीसरे दिन छात्र-छात्राओं को विभिन्न गतिविधियां करायी गयी।

बुधवार को शिक्षा सप्ताह के तीसरे दिन खेल दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय संस्कृति एवं धरोहर से छात्र-छात्राओं को परिचित कराने के उद्देश्य से स्वदेशी खेल जैसे कबड्डी, खो-खो, रस्सी आदि खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान स्वदेशी खेलों के महत्व के बारे में प्रकाश डालते हुए व्यायाम शिक्षक मो. शरीफ ने उपस्थित लोगों को जानकारी दिया।

वही इसके तहत आयोजित कार्यक्रम के प्रथम दिन टी.एल.एम. समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा पहेली (फ़ज़ल), खेल, थ्रीडी मॉडल, बोर्ड गेम्स, वॉल चार्ट, कार्ड चैलेंज, चार्ट निर्माण, कठपुतली एवं रीडिंग क्लब के माध्यम से प्रतिभाग किया। वही शिक्षण सप्ताह के दूसरे दिन गणित शिक्षक जयदेव पाण्डेय, बृजेश कुमार अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में गणितीय क्रियाकलाप के माध्यम से मनाया गया।

जिसमें शिक्षको के उपयोगार्थ नवाचारी शिक्षण पद्धतियां एवं आनंदमय शिक्षण पर परस्पर संवादात्मक सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शिक्षा सप्ताह के तहत 22 जुलाई से 28 तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें तीसरे उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उन्होंने शिक्षा सप्ताह के बारे में बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे विभिन हितधारकों के बीच नवाचार एवं सहयोग की भावना पैदा होगी और यह सर्वोत्तम कार्यों को साझा करने का एक मंच प्रदान करता है। इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर राजेश यादव, विनोद मिश्रा, रेखा यादव, अनुराग यादव, अनिल कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Exit mobile version