Home न्यूज़ शिक्षा होली चाइल्ड स्कूल में डीएम ने छात्रों को यातायात सुरक्षा की जानकारी दी 

होली चाइल्ड स्कूल में डीएम ने छात्रों को यातायात सुरक्षा की जानकारी दी 

0
जौनपुर के होली चाइल्ड स्कूल में डीएम ने छात्रों को यातायात सुरक्षा की जानकारी दी

होली चाइल्ड स्कूल में छात्रों को यातायात के विषय में दी गई जानकारी 

  • #Information given to students about traffic in Holy Child School jaunpur

जौनपुर के होली चाइल्ड स्कूल में छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में डीएम एसपी ने जानकारी दी जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर यातायात देवेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात जी0डी0 शुक्ला व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मिथीलेश मिश्रा के द्वारा होली चाइल्ड स्कूल में यातायात जागरुकता व सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम “पहले हेलमेट बाद में चाभी” स्लोगन के साथ वहाँ पर मौजूद 550 बच्चो को जागरुक किया गया।        

जिलाधिकारी ने उपस्थित बच्चों से कहा कि अपनें परिवार में सभी सदस्यो को भी हेलमेट की विशेषता के बारे में जागरुक करें तथा साथ ही साथ शहर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाते हुए मदिरापान करके वाहन न चलाने,ओवर स्पिड मे वाहन चलाने, ब्लैक फिल्म के प्रयोग, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अनिवार्यता, हेलमेट, सीट बेल्ट, सड़क पर अवैध रुप से खड़े वाहनो के पार्किंग, के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया एवं चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों के उलंघन करने वाले 208 के विरुद्ध संपूर्ण चालान करके 2,15,000 का राजस्व वसूली की गयी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version