Home न्यूज़ शिक्षा राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर राज कॉलेज में आयोजित हुई संगोष्ठी 

राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर राज कॉलेज में आयोजित हुई संगोष्ठी 

0
राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर राज कॉलेज में आयोजित हुई संगोष्ठी 

राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर राज कॉलेज में आयोजित हुई  संगोष्ठी 

जौनपुर :राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में आज  14 सितंबर को हिन्दी दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन हिंदी विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. संतोष कुमार पांडे ने किया। पांडे जी ने हिंदी के विकास में राजनीतिक पहलुओं के योगदान पर अपनी बात रखी तथा हिंदी के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को बताया। डॉ. रामानंद अग्रहरि ने हिंदी को समाज के लिए अत्यंत आवश्यक बताया और  रोज़गार के साधन के रूप में हिंदी के महत्व पर अपनी बात रखी।

राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर राज कॉलेज में आयोजित हुई संगोष्ठी 

डॉ. रमेश चंद्र सोनी ने हिंदी के उद्भव और विकास के बारे में अपनी बात रखी तथा आज हिंदी के भारतीय और वैश्विक स्तर पर विस्तार के बारे में चर्चा की। डॉ. चंद्राबुज कश्यप ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है, और अपनी मातृभाषा को जानना तथा उसमें शिक्षा ग्रहण करना हमारा मूल कर्तव्य है। डॉ. विष्णु कांत तिवारी ने कार्यक्रम में अपनी वीर रस तथा श्रृंगार रस की कविताओं के माध्यम से हिंदी की अनिवार्यता सिद्ध की। कार्यक्रम का संचालन और आभार ज्ञापन डॉ. रागिनी राय ने किया। हिंदी दिवस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : DM आजमगढ़,आगरा का तबादला,जौनपुर के जिलाधिकारी हुए दिनेश चंद्र        

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version