Home उत्तर प्रदेश जौनपुर शाहगंज ब्लाक के कर्मचारियों ने की दो लाख पंद्रह हजार की मदद।

शाहगंज ब्लाक के कर्मचारियों ने की दो लाख पंद्रह हजार की मदद।

0
शाहगंज ब्लाक के कर्मचारियों ने की दो लाख पंद्रह हजार की मदद।

पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की पत्नी के खाते में भेजी गई धनराशि।


खेतासराय : रोजगार सेवक एवं पत्रकार अशुतोष श्रीवास्तव की हत्या से मर्माहत परिवार का आर्थिक मदद के लिए शाहगंज सोंधी ब्लाक की प्रमुख और कर्मचारियों ने हाथ बढ़ाया है। प्रमुख मंजू सिंह के प्रतिनिधि अजय सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मृतक पत्रकार के परिवार को दो लाख पंद्रह हजार रुपये की आर्थिक मदद की।


पिछले माह 13 मई को दिन दहाड़े सबरहद गांव निवासी पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक परिवार को न्याय दिलाने, शासन से आर्थिक मदद और परिवार को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए पत्रकार संगठन लगातार मांग करता चला आ रहा है। ऐसे में रोजगार सेवक रहे पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के परिवार की आर्थिक मदद के लिए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के नेतृत्व में ब्लाक कर्मचारियों ने पैसा इकट्ठा किया। दो लाख पंद्रह हजार रुपए एकत्रित कर बीडीओ जितेन्द्र प्रताप सिंह से मृतक रोजगार सेवक व पत्रकार की पत्नी अलका श्रीवास्तव के खाते में दो लाख पंद्रह हजार रुपए जमा कराया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version