Home न्यूज़ शिक्षा पूर्वांचल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा का मूल्यांकन कार्य शुरू 

पूर्वांचल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा का मूल्यांकन कार्य शुरू 

0
फोटो- मूल्यांकन केंद्र में सेमेस्टर परीक्षा का मूल्यांकन के लिए पूजन करतीं कुलपति प्रो. वंदना सिंह एवं अन्य 

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर की सेमेस्टर परीक्षा का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाबा साहब देवरस केंद्रीय मूल्यांकन भवन में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने विधिवत पूजन के उपरांत प्रारंभ कराया. 

इस अवसर पर कुलपति ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के उपस्थित परीक्षकों डा० धर्मेंद्र सिंह ,डॉ० अशोक कुमार यादव, सत्यम उपाध्याय,डा०अंकुश गौरव,डॉ निमिषा यादव,डॉ रितेश श्रीवास्तव,डा० प्रवीण कुमार सिंह, डॉ० ऋषिकेश आदि को मूल्यांकन हेतु उत्तर पुस्तिकाओं का आवंटन किया.  उन्होंने उत्तर पुस्तिकाओं का समय पर सुचितापूर्ण मूल्यांकन करने हेतु सभी परीक्षकों को निर्देश दिया.

इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर विनोद कुमार सिंह ने राजभवन एवं उत्तर प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश के क्रम में समर्थ पोर्टल का उपयोग करते हुए यथाशीघ्र परीक्षा परिणाम घोषित करने हेतु समन्वयक मूल्यांकन डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह एवं उनकी समस्त मूल्यांकन समिति को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.  उप कुलसचिव श्री अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ है और दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक संचालित होनी है. जिन विषयों की परीक्षाएं संपन्न होती जा रही हैं साथ ही उन पाठ्यक्रमों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी होता रहेगा जिससे परीक्षा समाप्त होने के उपरांत यथा शीघ्र परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सके. परीक्षा मूल्यांकन के उद्घाटन अवसर पर संकाय अध्यक्ष इंजीनियरिंग विभाग प्रो  सौरभ पाल, प्रो अशोक श्रीवास्तव, डॉ प्रमोद कुमार कौशिक,श्याम त्रिपाठी, सतीश सिंह, मनु मिश्रा, लाल बहादुर, जय सिंह इत्यादि उपस्थित रहे. 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version