Home न्यूज़ शिक्षा OLD PeNtion:चाय भले ठण्डी हो जाय,पुरानी पेंशन का मुद्दा गरम रहना चाहिए

OLD PeNtion:चाय भले ठण्डी हो जाय,पुरानी पेंशन का मुद्दा गरम रहना चाहिए

0
OLD PeNtion:चाय भले ठण्डी हो जाय,पुरानी पेंशन का मुद्दा गरम रहना चाहिए
OLD PENTION NEWS JAUNPUR

#Even if the tea gets cold, the issue of old pension should remain hot.

  • चाय भले ठण्डी हो जाय ,पुरानी पेंशन का मुद्दा गरम रहना चाहिए : जगदीश यादव


OLD PENTION SCHEME NEWS JAUNPUR : जौनपुर में आज अटेवा की कोर कमेटी की बैठक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी प्रमोद कुमार प्रजापति के आवास पर सम्पन्न हुई जिसमें आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा परिचर्चा हुई परिचर्चा के क्रम में ( चाय के दौरान ) सदन को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम प्रभारी सुभाष सरोज ने कहा कि चाय भले ही ठण्डी हो जाय लेकिन OLD PENTION का 
मुद्दा गरम रहना चाहिए l


इस अवसर पर अशोक कुमार यादव को अटेवा जलालपुर का अध्यक्ष, रामाशीष यादव ( राजस्व निरीक्षक जिला पंचायत ) को जिला प्रचार मंत्री एवं डॉ गौरीशंकर यादव को अटेवा सिकरारा का वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर जिला संयोजक चन्दन सिंह, जिला महामंत्री इन्दु प्रकाश यादव जिला कैडर प्रभारी टी एन यादव ,जिला संगठन मंत्री अरविंद यादव, जिला आई टी सेल प्रभारी सन्दीप चौधरी, सह कैडर प्रभारी जगदीश यादव, जिला मीडिया प्रभारी शांत सिंह,जिला उपाध्यक्ष अखिलेश यादव एवं जिला कोषाध्यक्ष नन्द लाल पुष्पक आदि लोग उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version