Home उत्तर प्रदेश जौनपुर प्रत्येक वोट जरूरी है, मतदान अधिकार है हमारा : विक्रम सिंह

प्रत्येक वोट जरूरी है, मतदान अधिकार है हमारा : विक्रम सिंह


#पहले करें मतदान फिर करें जलपान: चंदन कुमार जायसवाल -अध्यक्ष जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज

शाहगंज! जौनपुर पहले करें मतदान फिर करें जलपान सभी मतदाता बंधुओ से हम अपील करते हैं कि आप लोग पहले मतदान करने के बाद ही जलपान करें lवरिष्ठ पत्रकार चंदन कुमार जायसवाल हम लोग जिम्मेदार भारतीय हैं लोकतंत्र के महापर्व पर आलस्य छोड़ घर से निकलकर पहले करें वोट। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का पर्व नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे नेताओं की लोकसभा चुनाव की रणभूमि पर महासभा, जनसभा आम हो चुका है। परंतु कुछ समाजसेवी, पत्रकार, शिक्षक लोकतंत्र के महापर्व पर अपने बूथ पर जाकर एक अच्छी सरकार चुनने में अपना अमूल्य योगदान देने का आवाहन कर रहे हैं। बताते चले की 57 सीटों पर फेज 6 दौर में 25 मई को लोकसभा जौनपुर का चुनाव होना है। शाहगंज क्षेत्र में पत्रकारों द्वारा पहले मतदान फिर जलपान का सदेंश आम जनमानस को दिया जा रहा हैं। जिससे कोई मतदाता मतदान से अछूता न रहे। वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह ने कहां की यह देश का गौरव है चुनाव का पर्व अपने मतों से लोकतंत्र को मजबूत करें। पत्रकार एखलाक खान ने कहा कि घर से निकलकर चुनाव कीजिए लोकतंत्र के महोत्सव में भागीदारी बनिए। उक्त अवसर पर पत्रकार श्रीप्रकाश वर्मा, पत्रकार शैलेश नाग, जायसवाल, एजाज अली, अरशद अंसारी, पत्रकार शशांक शेखर सिन्हा, अब्दुल कयूम, मोहम्मद कासिम खान, चंदन अग्रहरि दीपक सिंह मोहम्मद आसिफ सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

Exit mobile version