Home न्यूज़ शिक्षा राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निशुल्क स्मार्टफोन पाकर खिल उठे चेहरे

राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निशुल्क स्मार्टफोन पाकर खिल उठे चेहरे

0
राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निशुल्क स्मार्टफोन पाकर खिल उठे चेहरे

जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में निशुल्क स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया गया । मोबाइल फोन पाकर सभी के चेहरे खिल उठे ।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शंभूराम की अध्यक्षता में वितरण किया गया । प्राचार्य ने कहा कि स्मार्टफोन से पठन पाठन और सुलभ होगा । वर्तमान युग टेक्नोलॉजी का युग है ई.लर्निंग व ऑनलाइन पढ़ाई के लिए यह स्मार्ट फोन उपयोगी है । । सरकार छात्रों की पढ़ाई को सुगम बनाने के लिए यह योजना आरंभ की है । सभी छात्र स्मार्ट फोन का सदुपयोग करे।
डा लाल साहब यादव ने कहा कि इस योजना से युवा तकनीकी रूप से सशक्त होगे । सरकार की यह योजना छात्र हित में है ।
वितरण प्रभारी डॉ निशीथ सिंह ने बताया कि महाविद्यालय को स्नातक कला वर्ग अंतिम वर्ष के (2023 उत्तीर्ण )छात्रों के लिए आठ सौ इक्कीस स्मार्टफोन वितरण के लिए मिले है । सभी को वितरित किया जा रहा है । इस अवसर पर डॉ सुनीता गुप्ता डॉ श्याम सुंदर उपाध्याय डा ओम प्रकाश दूबे डॉ अविनाश डा धर्मवीर डा आशीष शुक्ला डा राजेश त्रिपाठी, डा सुशील गुप्ता, सुधाकर शुक्ला, डा अतुल श्रीवास्तव अनिल यादव सुधाकर मौर्य आशीष सिंह स्वयं यादव ,परमजीत विश्वकर्मा,राजकुमार यादव मनोज बहेलिया सहित लोग उपस्थित रहे ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version