Home न्यूज़ शिक्षा केडी इण्टर कॉलेज में विदाई समारोह सम्पन्न 

केडी इण्टर कॉलेज में विदाई समारोह सम्पन्न 

0
केडी इण्टर कॉलेज में विदाई समारोह सम्पन्न 

केडी इण्टर कॉलेज में विदाई समारोह का हुआ आयोजन

JAUNPUR NEWS खेतासराय (जौनपुर) केडी इण्टर कॉलेज में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भावुक और यादगार क्षण साझा किए। समारोह की शुरुआत प्रधानाचार्या नीतू सेठ द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। इसके पश्चात छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

गायन, नृत्य और नाट्य प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। खास आकर्षण फैशन शो था, जिसमें विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विदाई भाषण के दौरान प्रधानाचार्या नीतू सेठ ने कहा, यह केवल एक विदाई नहीं, बल्कि नए सपनों और आशाओं की शुरुआत है। आप सभी भविष्य में जो भी करेंगे, उसमें सफलता प्राप्त करेंगे। शिक्षकों ने भी छात्रों के साथ बिताए पलों को याद कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किए और विद्यालय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम के अंत में प्रबन्धक नीरज सोनी ने छात्रों को स्मृति-चिह्न भेंट किए, समारोह का समापन आभार व्यक्त किया। विद्यालय परिवार ने एकजुट होकर छात्रों के सफल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़े : JAUNPUR शादी का माहौल मातम में तब्दील

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version