Home उत्तर प्रदेश जौनपुर जौनपुर:किसानो ने राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर दिया पत्रक 

जौनपुर:किसानो ने राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर दिया पत्रक 

0
जौनपुर के किसानो ने राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर दिया पत्रक

जौनपुर के किसानो ने राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर दिया पत्रक 

JAUNPUR NEWS राष्ट्रीय राजमार्ग 233 /28,जनपद जौनपुर के किसानों के प्रतिकार का मामला तूल पकड़ रहा है  किसान और राष्ट्रीय राजमार्ग का सहमति नहीं बनने के कारण बहुत लंबे समय से यह मामला लंबित है । 27 नवंबर को जिला मुख्यालय की सभागार में आर्बिट्रेटर सरपंच की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजमार्ग और जनपद जौनपुर के किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट जिसमें किसानों को सहमति मुआवजा लेने के लिए मुआवजे का रेट का प्रस्ताव दिया गया जिस पर किसानों ने अपनी सहमति जाता दिया है जो प्रस्ताव किसानो को दिया गया है किसानो की ने मांग किया है कि  किसानों का प्रतिकार अति शीघ्र दिया जाए । 

https://taftishofcrime.in/wp-content/uploads/2025/01/जौनपुर-के-किसानो-ने-राष्ट्रीय-राजमार्ग-को-लेकर-दिया-पत्रक-.mp4

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version