Home न्यूज़ KHUTHAN NEWS दूर्गा के मुख पर मंडराती हैं मक्खियां

KHUTHAN NEWS दूर्गा के मुख पर मंडराती हैं मक्खियां

0
KHUTHAN NEWS दूर्गा के मुख पर मंडराती हैं मक्खियां

Flies hover around Durga’s face,KHUTHAN NEWS

खुटहन समाचार जौनपुर :रविवार को खुटहन के रसूलपुर इण्टर कालेज के प्रांगण में मोस्ट प्रांतीय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गयाकार्यक्रम में पुरे प्रदेश से गणमान्य लोग उपस्थित रहेमां सावित्रीबाई फुले भगत सिंह व अन्य महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात् बिरहा गायकों ने उपस्थितो का मन मोह लियाहजार की संख्या में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पाखण्ड वाद से दलितों को बचाना हैउन्होंने आगे कहा दूंगा के मुख मक्खियां मंडराती जिसको वो हटा नहीं सकती फिर हमारी व आपकी रक्षा नहीं कर सकतीकाली लक्ष्मी सरस्वती ये तीनों झूठ की देवियां हैं कृष्ण और राम को यादव समाज पुजना बंद करेंगाय के गोबर में भगवान देखना बंद करें और विज्ञान को अपनायेंकार्यक्रम दलितों पिछड़ों के जीवन स्तर में सुधार के लिए आयोजित था लेकिन कुल लोग राजनीतिक मंच बना दिएदेवी देवता के अपमान के गलियारे से पीडीए पर चर्चा सुरु हो गई

राजनीति वक्ताओं ने मंच सांझा कर पीडीए पर बोलते हुए बहुसंख्यक पिछड़े समाज को मिलाने के लिए बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि

आज कानून व्यवस्था चरमरा गई है दलितों को पांच किलो राशन देकर गुलाम बनाया जा रहा है दलितों का राशन बंद होना चाहिए इसके बदले में उन्हें शिक्षा मिलनी चाहिएजो कि शिक्षा से दूर रखने का काम किया जा रहा है l 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version