Home उत्तर प्रदेश जौनपुर JAUNPUR NEWS:सड़क दुर्घटना में एक कि मौत 7 घायल

JAUNPUR NEWS:सड़क दुर्घटना में एक कि मौत 7 घायल

0
One dead, seven injured in road accident
One dead, seven injured in road accident

Everyone was taken to the hospital with the help of police,jaunpur news

खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र में रविवार की शाम दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि पाँच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक का शव जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया। पुलिस के अनुसार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोइरीडीहा निवासी 22 वर्षीय रवनीत गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता बाइक से डोभी-डंडसौली मार्ग से कहीं जा रहा था। उसकी बाइक पर निशा पुत्री सुरजीत निवासी महमदपुर थाना खुटहन और सुषमा पुत्री प्यारेलाल निवासी सिंधाई थाना शाहगंज बैठी थी।

डंडसौली की तरफ से एक बाइक पर राजन पुत्र सुरेन्द्र निवासी डंडसौली, गुलशन पुत्र राजेश कुमार निवासी सुरहन थाना दीदारगंज आजमगढ़ और गोलू खेतासराय की तरफ आ रहे थे। डोभी-डंडसौली के बीच श्मशान घाट के पास दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गई। जिसमें दोनों बाइकों पर सवार सभी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एक निजी अस्पताल पहुँचाया। रवनीत गुप्ता की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना मनेछा गांव कुपास की है। सड़क के किनारे खड़े 50 वर्षीय अब्दुल रज्जाक निवासी मनेछा और 32 वर्षीय इसरार पुत्र सलीम निवासी गौराबादशाहपुर एक ट्रैक्टर की चपेट में आकर घायल हो गए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version