Home उत्तर प्रदेश जौनपुर पूर्व प्रधानाध्यापक स्व0 राधे मोहन मिश्र की मनाई गई चतुर्थ पुण्यतिथि

पूर्व प्रधानाध्यापक स्व0 राधे मोहन मिश्र की मनाई गई चतुर्थ पुण्यतिथि

0
Fourth death anniversary of former headmaster Late Radhe Mohan Mishra was celebrated
Fourth death anniversary of former headmaster Late Radhe Mohan Mishra was celebrated

Fourth death anniversary of former headmaster Late Radhe Mohan Mishra was celebrated

जौनपुर ( कजगावं) स्थानीय नगर पंचायत के गद्दीपुर में पूर्व प्रधानाध्यापक एवं राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित स्व राधे मोहन मिश्रा की चतुर्थ पुण्यतिथि शुक्रवार को स्मृति दिवस के रुप में मनाईं गई। आयोजित कार्यक्रम में उनकी पत्नी एवं परिवार के सदस्य व अतिथियों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में आएं वक्ताओं ने उनके जीवन के संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर उन्होंने क्षेत्र व जनपद की पहचान राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाई।

यह बात आज भी गौरवान्वित करतीं उनके छात्र देश विदेश में सेवा दें रहें।इस दौरान राधेश्याम मिश्रा,राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, महेंद्र, नरेंद्र, सत्य प्रकाश, संतोष मिश्रा गुडू, संतोष मिश्रा सुग्गू, विपिन, शैलेश, विकास,मनोज, शाश्र्वत, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सत्येन्द्र प्रसाद ने किया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का पत्रकार राजेश मिश्रा ने आभार जताया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version