Wednesday, March 12, 2025
Homeक्राइमJAUNPUR 50 हजार रुपये के इनामी मियां-बीबी गिरफ्तार 

JAUNPUR 50 हजार रुपये के इनामी मियां-बीबी गिरफ्तार 

Husband and wife with a reward of Rs 50,000 arrested IN JAUNPUR

JAUNPUR CRIME NEWS जौनपुर।  नेवढ़िया थाने की पुलिस टीम ने आज  25-25 हजार रूपये के दो इनामिया अपराधी को  गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताविक  पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियानD के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में  थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 92/24 धारा 363,366/120बी भादवि  व 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 से सम्बन्धित अभियुक्त. मुस्लिम मण्डल पुत्र नाम कबीरूद्दीन उर्फ तमींरूद्दीन उर्फ बोगला मण्डल व मीना बीबी पत्नी मुस्लिम मण्डल निवासी गण काटाकोल, जी०पी० मोहना थाना कुमारगंज जिला दक्षिणी दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल)  की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था, जिसके क्रम में गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय पर टीम गठित की गयी थी उक्त टीम द्वारा ईनामिया 

अपराधी मुस्लिम मण्डल पुत्र कबीरूद्दीन उर्फ तमींरूद्दीन उर्फ बोगला मण्डल व मीना बीबी पत्नी मुस्लिम मण्डल उपरोक्त को मुखबिर की सूचना पर  जलालपुर हाईवे चौराहे से 200 मीटर आगे जौनपुर की तरफ जाने वाली हाईवे पर आज  समय करीब  सात बजे सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments