Home Politics इंडिया की सरकार बनी तो घोषणापत्र लागू होगाः डॉ.रागिनी सोनकर

इंडिया की सरकार बनी तो घोषणापत्र लागू होगाः डॉ.रागिनी सोनकर

0
इंडिया की सरकार बनी तो घोषणापत्र लागू होगाः डॉ.रागिनी सोनकर

जौनपुर। समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक और मछली शहर विधानसभा की सपा विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने रायबरेली में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी के साथ सभा को बुधवार को संबोधित किया। इंडी एलायंस में सपा की स्टार प्रचारक की मांग लगातार बढ़ रही है। इससे साबित हो रहा है कि जनता का विश्वास उनके साथ है और वह अपने बल पर इस मुकाम तक पहुंचीं हैं। बुधवार और गुरुवार को राहुल गांधी के समर्थन में उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया। इसी के साथ वह ऊंचाहार के उमरन,अकोड़िया,ऊंचाहार रामलीला मैदान, मतीनगंज, कोरौली, में नुक्कड़ सभा भी किया। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो घोषणापत्र के सभी वायदे अक्षरसः लागू होंगे ताकि सभी वर्गों की समस्याओं का निवारण हो सके। युवाओं को एक लाख की गारंटी के साथ रोजगार भी मिलेगा।


उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दस वर्ष के कार्यकाल में महंगाई, बेरोजगारी से सभी वर्ग परेशान है। किसान, नौजवान की हालत इतने खराब हो गए हैं कि वह निराशा में आत्महत्या भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम किसान नौजवान महिलाओं बेरोजगार को रोजगार देकर उनके जीवन को अच्छे तरीके से जीने का अधिकार देंगे। अग्नि वीर योजना को बंद करके पुरानी योजना बहाल करेंगे जिससे हमारे नौजवान साथियों को पूरी सुविधा दी जा सके। गरीब महिलाओं की मुखिया को 8:30 हजार प्रतिमाह ,एक लाख रुपए सालाना दिया जाएगा। स्नातक पास युवाओं को साल में ₹100000 की गारंटी के साथ रोजगार दिलाया जाएगा । मनरेगा मजदूरों को मजदूरी बढ़ाकर ₹400 कर दी जाएगी। किसानों को उनके उपज का सही मूल्य दिलाया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय पाल सिंह, कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह, नवशाद खतीब ओमप्रकाश तिवारी, हरचंद बहादुर सिंह सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version