अतुल सुभाष की तरह के मनोज ने दी जान,वीडियो वायरल, माँ दोषी
JAUNPUR CRIME NEWS : जौनपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है ,अतुल सुभाष सुसाइड केस के बाद एक और घटना ने लोगो के दिलो को झकझोर कर रह दिया है इस बार यहाँ पत्नी से नही बल्कि माँ और भाई के प्रताड़ना के चलते मनोज सोनी ने सोमवार की रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लियाआज एक 7 मिनट 10 सेकेण्ड के वायरल विडियो ने मामले को नया मोड़ दे दिया जिसमे अपनी माँ द्वारा बीते आठ वर्षों से पत्नी को प्रताड़ित करने और संपत्ति विवाद में मुकदमा करने का कारण वायरल वीडियो में बताया है।
प्राप्त जानकारी के मुताविक जफराबाद थाना क्षेत्र के नासाहि मोहल्ला निवासी मनोज कुमार सोनी नामक युवक ने 23 दिसंबर की रात अपने कमरें फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। मंगलवार की सुबह उसका दरवाजा नही खुला तो परिवार वालो ने दरवाजा तोड़कर अंदर जब गए तो उन्होंने देखा कि मनोज का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया । मगर आज मृतक मनोज का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के कारण जौनपुर फिर ट्रेंड करने लगा जिले में तरह तरह की चर्चा है वीडियो में मृतक मनोज सोनी आत्महत्या करने के पीछे अपनी माँ द्वारा पत्नी को 8 वर्ष से प्रताड़ित करने और संपत्ति विवाद में मुकदमा करने का कारण बताया है।
https://twitter.com/jaunpurpolice/status/1871928299783700886थाना जफराबाद अंतर्गत ग्राम नासही में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की वायरल वीडियो के संबंध में मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है, उक्त के संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षकक्षेत्राधिकारी नगर, श्री आयुष श्रीवास्तव की बाईट
मनोज की पत्नी, भाई, बहन मनोज की मौत का जिम्मेदार माँ को ही ठहराया है। इस मामले पर में सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि जाफराबाद अंतर्गत ग्राम नासही में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की वायरल वीडियो के संबंध में मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही l