Home उत्तर प्रदेश जौनपुर jaunpur Crime,छात्रा से अश्लील हरकत मामले में प्रधानाध्यापक पर मुकदमा

jaunpur Crime,छात्रा से अश्लील हरकत मामले में प्रधानाध्यापक पर मुकदमा

0
Oplus_131072

jaunpur Crime News : जौनपुर। उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपने ही विद्यालय की आठवी की छात्रा के साथ की अश्लील हरकत प्रधानाध्यापक के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में 75 (1) तहत मुकदमा दर्ज मछली शहर थाना क्षेत्र के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा के साथ प्रधाना अध्यापक द्वारा अश्लील हरकत, छेड़खानी करने का मामला सामने आया है।

पीड़ित छात्रा का आरोप है कि शिक्षक ने शनिवार को एक खेल कूद प्रतियोगिता से पैदल घर लौट रही थी तभी मोटरसाइकिल सवार शिक्षक ने 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा से सर्मशार करने वाली हरकत करने लगा।

सोमवार को छात्रा अपने परिजनों के साथ पहुची एसपी कार्यालय पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई ,पीड़ित छत्रा द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय वटनहित प्रधाना अध्यापक के खिलाफ शिकायत पत्र में उसने लिखा है कि वह उच्च प्राथमिक विद्यालय बटनहित पढ़ती है। विद्यालया के प्रधानाचार्य ने इसके साथ 8 मार्च को पवारा थाना क्षेत्र के एक खेल प्रतियोगिता में भाग लेने पहुची थी।

घर लौटते समय अपने मोटर साइकिल पर प्रधान अध्यापक ने बाइक रोक बैठाया , मोटर साइकिल से वापस आते समय रास्ते में अपनी गाड़ी रोककर लड़‌की का हाथ पकड़कर अश्लील हरकते करने लगे।नछात्रा ने जब इसका विरोध किया तो शादी करने का झांसा देने लगे बोले चलो तुम्हे मछली शहर होटल में नास्ता कराते है जिसको छात्रा ने मना कर दिया

फिर अध्यापक ने बोला कि किती को इस विषय मे कुछ बताया तो परिक्षा में फेल कर दूंगा । इस बात पर लड़की ने हिम्मत जुटाई और अपने घर आकर अपने माता-पिता को आप बीती बताई जब इस बात की जानकारी माता-पिता को हुई तो रविवार अवकाश होने के चलते आज 10 बजे विद्यालय में पहुंच कर अध्यापक से जानकारी लेना चाहा तो गाली गलौज करते हुए अध्यापक मारपीट करने पर जमादा हो गया इसकी जानकारी थाने पर दी गयी परंतु कोई कार्यवाही नही हुई

पीड़िता ने जब आज सोमवार को इसकी शिकायत एसपी से करने मुख्यालय पहुची तो पुलिस वालों ने उसको एफआइआर की कॉपी थमा दिया गया बोले जाओ तुम्हारा मुकदमा लिख लिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version