Jaunpur Crime : महाकाल गैंग का सरगना गिरफ्तार, मुलायम यादव के घर जा रहा था
JAUNPUR CRIME जौनपुर :सरायख्वाजा थाने की पुलिस टीम ने प्राण घातक हमला करने वाले महाकाल गैंग के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताविक प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव थाना सरायख्वाजा के कुशल नेतृत्व में थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-480/2025 धारा-191(2), 191(3) ,109(1), 3(5) बी0एन0एस0 व मु.अ.सं.-479/2025 धारा-191(2), 351(2), 352, 109(1), 3(5) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु कोइरीडीहा चौराहे पर वाछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु आपस में चर्चा कर रहे थे कि मुखबीर खास आकर सूचना दिया कि साहब इटौरी बाजार में कोटेदार के उपर किये गये हमले तथा सिद्धिकपुर में हुयी फायरिंग में शामिल प्रान्जल यादव इटौरी बाजार से इटौरी गाँव अपने फूफेरे भाई प्रीतम उर्फ मुलायम यादव के घर जा रहा है ।
मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर अभियुक्त प्रान्जल यादव पुत्र नरेन्द्र यादव नि0ग्राम बसालतगंज थाना सरायमीर आजमगढ़ को हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त प्रान्जल से बात करने पर बताया कि हम अपने फूफेरे भाई प्रीतम यादव व अपने महाकाल गैंग के साथियों के साथ इटौरी बाजार में मनोज सिंह कोटेदार पर जान लेवा हमला हमने अपने फूफेरे भाई की मनोज सिंह कोटेदार की निजी दुश्मनी के कारण किया था तथा अपने गैंग के सदस्य राजगौरव श्रीवास्तव उर्फ लाला व ओमकार सिंह के कहने पर सिद्दिकपुर में रौनक सिंह को मारने पीटने गये थे परन्तु राज गौरव श्रीवास्तव व ओमकार सिंह ने गोली चला दिया जिससे कालोनी के काफी लोग आ गये हम लोग अपनी जान बचाकर मौके से भाग गये। दिनांक 10-08-25 को अपने भाई प्रीतम यादव उर्फ मुलायम यादव व अपने साथी मोहित यादव के साथ हम लोग एक बाईक पर सवार होकर जा रहे थे कि पुलिस वालों को देख कर मेहरावा क्रासिंग के पास यू टर्न लेकर भागने का प्रयास किया जिससे हमारी बाईक फिसल गयी और हम लोग गिर गये। पुनः मै और मोहित यादव भागने में सफल रहे परन्तु मेरा फूफेरा भाई प्रीतम यादव पकड़ा गया।