JAUNPUR CRIME जौनपुर : थाना जफराबाद पुलिस व एसओजी जौनपुर की संयुक्त कार्यवाही में अवैध नशीला पाउडर(हेरोइन) की तस्करी करने वाले 03 अंतर्जनपदीय अभियुक्तों को किया गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 400 ग्राम नशीला पाउडर(हीरोइन) (अर्न्तराष्ट्रीय कीमत करीब 80 लाख रुपया) सहित डिजिटल तराजू, 07 मोबाइल व एक बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद।
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आयुष श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर (IPS) के दिशा निर्देशन व गोल्डी गुप्ता, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर, के कुशल पर्यवेक्षण में थाना जफराबाद पुलिस टीम व SOG जौनपुर की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 09.12.2025 को बेलाव घाट पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान तीन व्यक्ति जो अवैध हिरोईन की तस्करी हेतु जनपद गाजीपुर से जनपद जौनपुर के लिए एक बिना नंबर प्लेट मोटर साइकिल से आ रहे थे कि मुखबिर खास की सूचना पर समय करीब-02.45 बजे 03 अभियुक्तगण 1. राकेश यादव पुत्र कन्हैया यादव नि0 बड़हरा थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर 2. सिकन्दर यादव उर्फ गुडडू पुत्र रामजनम यादव नि0 बड़हरा थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर 3.आकाश चौहान पुत्र तिलकधारी चौहान नि0 नन्दगाँव हुसैनाबाद थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 400 ग्राम नशीला पाउडर(हेरोईन जिसकी अर्न्तराष्ट्रीय कीमत करीब 80 लाख रुयपा) ,डिजीटल तराजू, 07 मोबाइल व एक बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना जफराबाद, जौनपुर पर मु0अ0सं0-282/25 धारा 8/21/29/60 NDPS ACT पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण-उपरोक्त अभियुक्तों से पूछताछ किया गया तो बता रहे है कि साहब हम लोग जनपद गाजीपुर से यह नशीला पाउडर हेरोईन खरीदकर लाते हैं तथा खरीदे गये दाम से उंची दाम पर बेचते हैं और उस पैसे से अपना घर गृहस्थी चलाते है । आज भी हम लोग यह नशीला पाउडर हेरोईन लेकर गाजीपुर से जौनपुर जा रहे थे कि आप पुलिस वालो ने पकड़ लिया । जौनपुर में भी कुछ खास व्यक्तियों को सप्लाई देता हूँ। साहब हम लोगों को माफ कर दीजिये।
गिरफ्तार अभियुक्तगण- 01.राकेश यादव पुत्र कन्हैया यादव नि0 बड़हरा थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 23 वर्ष02.सिकन्दर यादव उर्फ गुडडू पुत्र रामजनम यादव नि0 बड़हरा थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 26 वर्ष
03.आकाश चौहान पुत्र तिलकधारी चौहान नि0 नन्दगाँव हुसैनाबाद थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष है l





