Monday, August 18, 2025
Homeक्राइमJaunpur Crime,5 people arrested with heroin

Jaunpur Crime,5 people arrested with heroin

Jaunpur Crime ,हीरोइन के साथ 5 लोग गिरफ्ता

taftish of crime :यूपी के जौनपुर मे लाइनबाजार थाने की पुलिस ने एक महिला समेत 5 तस्करो को गिफ्तार किया है कब्जे से 160 ग्राम नशीला पाऊडर (हेरोइन) एक छोटा तराजू व 10 बटखरा पैंकिंग की पन्नी (लगभग 125) व रबड बैंड व 01 चार पहिया वाहन न0- UP 62 CC 0097 व दो अदद कीपैड मोबाईल व 1800 रुपया नगद बरामद-

प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार के मार्गदर्शन में थाना लाइनबाजार पुलिस टीम मय स्वाट टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर 04 नफर अभियुक्तगण 1. पुनित अस्थाना पुत्र दिनेश चन्द्र अस्थाना निवासी सीटी स्टेशन के पास थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर 2.दिव्यम सिंह पुत्र संदीप सिंह निवासी काली कुत्ती थाना कोतवाली जनपद जौनपुर 3.तालिब पुत्र मो0 रईश निवासी काली कुत्ती थाना कोतवाली जनपद जौनपुर 4. राहुल सिंह पुत्र प्रमोद कुमार सिंह निवासी महरुपुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर व एक नफर अभियुक्ता 1. प्रमिला देवी पत्नी स्व0 रामलाल निवासी केशवपुर डी0एम0 आवास के पीछे थाना कोतवाली जनपद चंदौली को 160 ग्राम नाजायज नशीला पाऊडर ( हेरोइन ) व एक अदद छोटा तराजु व 10 अदद बटखरा , पैंकिंग की पन्नी (लगभग 125) व रबड बैंड व एक अदद चार पहिया वाहन, दो अदद कीपैड मोबाईल व 1800 रुपया नगद के साथ आज समय करीब 01.50 बजे पानी की टंकी के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर 323/25 धारा 8/22 एन.डी.पी.एस.एक्ट थाना लाइन बाजार पर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही मे जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments