Home न्यूज़ शिक्षा JAUNPUR,प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर में बच्चों और अभिभावकों का प्रदर्शन

JAUNPUR,प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर में बच्चों और अभिभावकों का प्रदर्शन

0
JAUNPUR,प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर में बच्चों और अभिभावकों का प्रदर्शन
JAUNPUR,प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर में बच्चों और अभिभावकों का प्रदर्शन

ग्रामीण बोले : गांव का स्कूल पेयर न हो, बच्चे नहीं पढ़ पायेंगे

JAUNPUR NEWS: जौनपुर में सरकारी स्कूलों को मर्ज करने के फैंसले के खिलाफ स्कूली बच्चों के साथ ही उनके अभिभावक भी अब अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.उनका कहना है कि अगर उनके गांव का प्राइमरी स्कूल बंद हो जाता है, तो उन्हें रोजाना दूर दूसरे विद्यालय में पढ़ने के लिए जाना पड़ेगा. जिसके चलते करीब तीन दर्जन बच्चे स्कूल ड्राप कर सकते हैं। इसी को लेकर बच्चे विरोध करते दिखाई दे रहे हैं।

शनिवार को सुइथाकला विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर में काफी संख्या में ग्रामीणों और वहां पढ़ने वाले बच्चों ने गांव का सरकारी स्कूल पेयर होने के डर से प्रदर्शन किया। बच्चों और अभिभावकों की मांग है कि उनके गांव का स्कूल बंद न किया जाए। अभिभावकों ने कहा यदि ऐसा हुआ तो उनके बच्चों की पढ़ाई बाधित हो जाएगी। दूर स्थित दूसरे किसी विद्यालय में बच्चों को भेज पाना बड़ा मुश्किल होगा। इसलिए जिलाधिकारी से आग्रह है कि उनके गांव का सरकारी स्कूल बंद न हो। बल्कि छात्र संख्या बढ़ाने के लिए ग्रामीण भी अपने स्तर से प्रयास करेंगें। स्थानीय लोगों का कहना है कि अन्य अभिभावकों को भी गांव के इस सरकारी स्कूल में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, लेकिन गांव का विद्यालय बंद करना उचित नहीं होगा।

इसमें ग्राम प्रधान उमाशंकर यादव, अध्यक्ष राजेंद्र पाण्डेय, उपाध्यक्ष घनश्याम पांडेय, प्रधानाध्यापिका डॉ वंदना अग्रहरि, शिक्षा मित्र हवलदार यादव, किरण पाल, मोनिका, महेंद्र पाल समेत काफी संख्या में अभिभावक व बच्चे शामिल रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version