Home उत्तर प्रदेश जौनपुर JAUNPUR: दुर्गा सिटी हॉस्पिटल ने कजगांव हेल्थ टीम को हराया

JAUNPUR: दुर्गा सिटी हॉस्पिटल ने कजगांव हेल्थ टीम को हराया

0
JAUNPUR: दुर्गा सिटी हॉस्पिटल ने कजगांव हेल्थ टीम को हराया

मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में दुर्गा सिटी हॉस्पिटल ने कजगांव हेल्थ टीम को हराया

JAUNPUR NEWS जौनपुर । मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मोहम्मद हसन  इन्टर कॉलेज के मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में दुर्गा सिटी हॉस्पिटल नईगंज ने कजगाव हेल्थ टीम को 74 रन  से हरा दिया और  खिलाड़ियों ने लोगों को मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील किया ।

JAUNPUR: दुर्गा सिटी हॉस्पिटल ने कजगांव हेल्थ टीम को हराया

 मतदाता जागरूकता अभियान के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता में फ्रेंडली मैच का आयोजन किया गया था।  रविवार को सुबह टास जीत कर पहले बल्लेबाजी दुर्गा सिटी हॉस्पिटल नईगंज JAUNPUR की टीम ने किया और कजगांव हेल्थ की टीम ने क्षेत्र रक्षण का निर्णय लिया । 20 ओवरों के मैच में आशीष ने बल्लेबाजी करते हुए 15 गेद पर 22 रन की पारी खेली।  वहीं अमित ने 20 गेद पर 35 रन बनाए। जबकि विनोद ने 18 गेद पर तीस रन और आदेश ने 13 गेंद पर 27 रन बनाया। नरेंद्र ने 8 गेद पर 13 रन  बनाया । इस तरह 20 ओबर सात विकेट गवाकर 130 रन का लक्ष्य खड़ा कर दिया। जवाब में उतरी कजगांव हेल्थ टीम ने महज 15 ओवरों में 56 रन पर ऑल आउट हो गई । जिसमें सरकार ने शानदार तीन विकेट हासिल किए, आलोक ,शिवम टोनी रवि ने दो-दो विकेट लिया और दुर्गा सिटी हॉस्पिटल नईगंज ने कज़गांव हेल्थ टीम को 74 रन से करारी शिकस्त दिया। मैच का संयोजन डॉ आलोक यादव ने किया।

यह भी पढ़े : जौनपुर के प्रो.राजीव बने IIIT रांची के निदेशक, जिले में ख़ुशी की लहर   

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version