Friday, December 19, 2025
Homeक्राइमJAUNPUR :हाफ एनकाउंटर7 गिरफ्तार सोना चांदी बरामद 

JAUNPUR :हाफ एनकाउंटर7 गिरफ्तार सोना चांदी बरामद 

जौनपुर : थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस व स्वाट टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में 02 शातिर चोरों को लगी गोली, दोनों घायल अभियुक्तों सहित चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय 09 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से दो तमंचा, 04 कारतुस एवं चोरी गये चाँदी एवं चाँदी के आभुषण (वजन करीब 06 कि0ग्रा0) एवं नगदी 01 लाख 04 हजार रुपये सहित चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण बरामद-

 इक्कीस अक्टूबर को अनिल सोनी पुत्र भोला सोनी निवासी पकड़ी गोदाम जंघई रोड मुँ0 बादशाहपुर जौनपुर के ज्वैलरी के दुकान में हुई ज्वैलरी, नगदी पैसा की चोरी की घटना में पंजीकृत मु0अ0सं0 261/2025 धारा 305 बी0एन0एस0 का सफल अनावरण करते हुए अन्तर्जनपदीय शातिर चोर नकबजनों को पुलिस मुठभेड़ में नीभापुर रेलवे क्रासिंग से आगे काछीडीह मोड़ से दिनांक 03.11.2025 समय करीब 01.15 बजे घटना कारित करने वाले 02 घायल अभियुक्तों सहित 09 कुख्यात आपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तों से पूछताछ पर उनके द्वारा बताया गया कि हमलोग उत्तर प्रदेश एवं बिहार में बड़े शहरों में डेरा डालकर रहते है, वही से आसपास के जिलों में पहले चोरी करने के लिए दुकानों की रैकी करते है, उसके बाद हमलोग रात में जाकर सुनार की दुकान को चिन्हित कर नकब लगाकर एवं शटर को रस्सी से खींचकर लोहे की राड का प्रयोग कर दुकान के अन्दर प्रवेश कर जाते है और दुकान एवं लाकर में रखे गहना पैसा को चोरी करते है। इस घटना में हमलोग वाराणसी कैंट स्टेशन के पास हमलोग झोपड़ी डालकर रुके थे, और वहाँ से हमलोग मुंगराबादशाहपुर की घटना के अलावा दिनांक-29.10.2025 को सारनाथ वाराणसी में ज्वैलरी के दुकान में चोरी का प्रयास किये थे तथा दिनांक-27.10.2025 को अलीनगर चन्दौली में ज्वैलरी की दुकान में चोरी किये थे. सारनाथ में हुई चोरी के प्रयास के घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज से चोरो का मिलान हो रहा है। पूछताछ में बताये कि इससे पहले हमलोग सारनाथ वाराणसी के मुकदमें में वर्ष 2018 में जेल जा चुके है। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमलोग सामान को चोरी कर प्रशान्त पंवार पुत्र हनुमंत पवांर निवासी सुडिया थाना चौक वाराणसी (चाँदी के आभूषणो को गलाने वाला) की दुकान पर ले जाकर बेचते थे।

बरामदगी का विवरण–
1. चाँदी वजन करीब 05 कि0ग्रा0 782 ग्राम।
2. चाँदी के आभुषण वजन करीब 203 ग्राम।
3. 01 लाख 04 हजार रुपये नगद।
4. 02 तमंचा एवं 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर।
चोरी में प्रयुक्त उपकरणो की बरामदगी विवरण–  
1. 03 लोहे का रम्मा/सब्बल, 01 पिलास
2. 03 लकडी का मुठिया लगा हुआ सूजानुमा पेंचकस
3. 01 रेती, 01 प्लास्टिक की मुठिया लगी प्लास
4. 01 नायलान की रस्सी, 02 गैस कटर की नाब

गिरफ्तार अभियुक्तगण व आपराधिक इतिहास का विवऱण-
1.लादु पुत्र रसिया उर्फ गंगाराम निवासी मिलकिया थाना निगोह जनपद शाहजहाँपुर (घायल)
1. मु0अ0सं0 536/18 धारा 307/380/457/458/511 भादवि एवं 25 आयुध अधि0 थाना सारनाथ वाराणसी।
2. मु0अ0सं0 511/18 धारा 380/457 भादवि थाना सारनाथ वाराणसी।
3. मु0अ0सं0 536/18 धारा 307/380/457/458/511 भादवि थाना सारनाथ वाराणसी।
4. मु0अ0सं0-261/25 धारा-313/331(4)/305/317(2)/317(5) बीएनएस थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर
5. मु0अ0सं0-277/25 धारा-109/3(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर
2. पूरन पुत्र पप्पू निवासी ईसापुर थाना निगोह जनपद शाहजहाँपुर (घायल)
1. मु0अ0सं0 170/18 धारा 3/2  उ0प्र0 गिरोहबन्द अधि0 1986 थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर
2. मु0अ0सं0 33/20 धारा 3/25 Arms Act थाना बिलसण्डा पीलीभीत
3. मु0अ0सं0 032/18 धारा 380/411/457 भादवि थाना अजीमनगर जनपद रामपुर
4. मु0अ0सं0 623/20 धारा 380/411/457 भादवि थाना काँट जनपद शाहजहाँपुर
5. मु0अ0सं0 764/20 धारा 380/411/457 भादवि थाना काँट जनपद शाहजहाँपुर  
6. मु0अ0सं0 628/23 धारा 174ए भादवि थाना काँट जनपद शाहजहाँपुर
7. मु0अ0सं0 629/23 धारा 174ए भादवि थाना काँट जनपद शाहजहाँपुर  
8. मु0अ0सं0 24/18 धारा 307 भादवि थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर।
9. मु0अ0सं0-261/25 धारा-313/331(4)/305/317(2)/317(5) बीएनएस थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर
10. मु0अ0सं0-277/25 धारा-109/3(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर
3.बाबु सिंह पुत्र रामबीर निवासी रावातपुर थाना सिंधौली जनपद शाहजहाँपुर
1. मु0अ0सं0-261/25 धारा-313/331(4)/305/317(2)/317(5) बीएनएस थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर
2. मु0अ0सं0-277/25 धारा-109/3(5) बीएनएस थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर
4.बीजेन्द्र उर्फ वीजेन्द्र उर्फ मंगल पुत्र रसिया निवासी मिलकिया थाना निगोह जनपद शाहजहाँपुर
1. मु0अ0सं0-261/25 धारा-313/331(4)/305/317(2)/317(5) बीएनएस थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर
2. मु0अ0सं0-277/25 धारा-109/3(5) बीएनएस थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर
5. सुरेश पुत्र रुकम सिंह उर्फ रकम सिंह निवासी मिलकिया थाना निगोह जनपद शाहजहाँपुर
1. मु0अ0सं0 0044/2024 धारा 380/411 भादवि थाना जी.आर.पी. बरेली जंक्शन जीआरपी अनुभाग मुरादाबाद।
2. मु0अ0सं0 0066/2024 धारा 305(c)/317(2)बीएनएस थाना जी.आर.पी. बरेली जंक्शन जीआरपी अनुभाग मुरादाबाद।
3. मु0अ0सं0 0070/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना जी.आर.पी. बरेली जंक्शन जीआरपी अनुभाग मुरादाबाद।
4. मु0अ0सं0-261/25 धारा-313/331(4)/305/317(2)/317(5) बीएनएस थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर
5. मु0अ0सं0-277/25 धारा-109/3(5) बीएनएस थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर
6.मोती उर्फ किरेकी पुत्र दिलीप उर्फ दलीप उर्फ चट्टाला निवासी मिलकिया थाना निगोह जनपद शाहजहाँपुर
1. मु0अ0सं0 311/19 धारा 380/457 भादवि थाना एस.एम. साउथ जनपद शाहजहाँपुर
2. मु0अ0सं0 445/18 धारा 307/504 भादवि थाना निगोह जनपद शाहजहाँपुर
3. मु0अ0सं0 256/19 धारा 307/504 भादवि थाना निगोह जनपद शाहजहाँपुर
4. मु0अ0सं0-261/25 धारा-313/331(4)/305/317(2)/317(5) बीएनएस थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर
5. मु0अ0सं0-277/25 धारा-109/3(5) बीएनएस थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर
7. धर्मपाल उर्फ फूलसिंह पुत्र रामसिंह उर्फ रुकम सिंह निवासी बलरामपुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर
1. मु0अ0सं0 448/12 धारा 323/325/504 भादवि थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर
2. मु0अ0सं0-261/25 धारा-313/331(4)/305/317(2)/317(5) बीएनएस थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर
3. मु0अ0सं0-277/25 धारा-109/3(5) बीएनएस थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर
8.भोला पुत्र बाबू निवासी ईसापुर थाना निगोह जनपद शाहजहाँपुर
1. मु0अ0सं0 528/24 धारा 305(a)/317(2)/331(4) BNS थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर
2. मु0अ0सं0 670/24 धारा 3/25 Arms Act थाना रोजी जनपद शाहजहाँपुर
3. मु0अ0सं0 890/12 धारा 3/25 Arms Act थाना बिलसाडा जनपद पीलीभीत
4. मु0अ0सं0 604/23 धारा 380/411/413/457 भादवि थाना निघासन जनपद खीरी
5. मु0अ0सं0 634/23 धारा 3/25 Arms Act थाना निघासन जनपद खीरी
6. मु0अ0सं0 143/24 धारा 3/2(b)(i) उ0प्र0 गिरोहबन्द अधि0 1986
7. मु0अ0सं0 759/24 धारा 305(a)/331(4) BNS थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर
8. मु0अ0सं0-261/25 धारा-313/331(4)/305/317(2)/317(5) बीएनएस थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर
9. मु0अ0सं0-277/25 धारा-109/3(5) बीएनएस थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर
9. अजीत पुत्र कुंदन निवासी रामपुरा थाना पसगवा जनपद लखीमपुर खीरी
1. मु0अ0सं0 217/21 धारा 323/325/504/506 भादवि थाना पसगवां जनपद खीरी।
2. मु0अ0सं0 31/23 धारा 380/411/457 भादवि थाना नई मण्डी जनपद मुज्जफरनगर।
3. मु0अ0सं0-261/25 धारा-313/331(4)/305/317(2)/317(5) बीएनएस थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर
4. मु0अ0सं0-277/25 धारा-109/3(5) बीएनएस थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments