Tuesday, March 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरकल से शुरू हो रहे Jaunpur Mahotsav 2025 में आप सादर आमंत्रित है 

कल से शुरू हो रहे Jaunpur Mahotsav 2025 में आप सादर आमंत्रित है 

You have invited me to the three-day Jaunpur Mahotsav starting from tomorrow

JAUNPUR MAHOTSAV 2025 जौनपुर :सोमवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव का आयोजन इस बार फिर  शाही किला में होगा 10 मार्च से 12 मार्च तक चलने वाले इस जौनपुर महोत्सव में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , गोरखपुर के सांसद रवि किशन ,दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ आम्रपाली दुबे समेत देश के जाने माने कलाकारों और कवियों का आगमन होगा इस विषय की जानकारी देते हुए मंत्री गिरीश यादव ने बताया कि 10, 11 और 12 मार्च को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 10 मार्च को अपराह्न 4:00 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। जिसमें सर्वप्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शहीदों के परिजन, प्रतिभाशाली खिलाड़ी सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। 

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण  गिरीश चंद्र यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में महोत्सव के संबंध में प्रेस वार्ता की गई। प्रेस वार्ता के दौरान  मंत्री ने बताया कि  विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें शिव तांडव, महिषासुर मर्दिनी, स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि जौनपुर महोत्सव के माध्यम से हर स्थानीय कलाकार को मंच मिल सके जिससे वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। 11 मार्च को भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही भोजपुरी कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। 12 मार्च को सामूहिक विवाह के आयोजन के संदर्भ में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1001 जोड़ों को आशीर्वाद देंगे। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है।

 जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने मा0 मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जौनपुर महोत्सव के दौरान हमने ऐसे सभी कलाकारों को आमंत्रित करने का प्रयास किया है जिन्हें हम मंच देकर उनके प्रतिभा को लोगों के सामने प्रस्तुत कर सकें। साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद के विकास से संबंधी प्रदर्शनी भी लगेगी तथा सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं का प्रचार प्रचार कराया जाएगा जिससे पात्र और वंचित लोगों तक शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा सके।

 इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज, पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त  रामअक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, परियोजना निदेशक कृष्ण करुणाकर पांडेय, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments