Home उत्तर प्रदेश जौनपुर JAUNPUR:दिन दहाड़े हत्या पुलिस को अपराधियों की खुली चुनौती

JAUNPUR:दिन दहाड़े हत्या पुलिस को अपराधियों की खुली चुनौती

0

JAUNPUR NEWS दिन दहाड़े हत्या पुलिस को अपराधियों की खुली चुनौती एसपी करें चिंतन

JAUNPUR NEWS जौनपुर। दिन दहाड़े हत्या पुलिस को अपराधियों की खुली चुनौती, एसपी करें चिंतन,सत्तापक्ष करे मंथन तभी अपराध पर अंकुश संभव: यह बातें इंदु सिंह ने कही ज़िले में अपराध का पारा चढ़ता ही जा रहा है,खुले आम लूट, हत्या, छिनैती और चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि होना चिंता का विषय है।

JAUNPUR:दिन दहाड़े हत्या पुलिस को अपराधियों की खुली चुनौती

जबकि पुलिस लगातार अपराध पर अंकुश लगाने हेतु थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों के तबादले सहित आए दिन तमंचों, कट्टों और गांजों के साथ अपराधियों के धर पकड़ में लगी रहती है। उक्त बाते प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष और ज़िलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु ने कही है। जिलाध्यक्ष इंदु सिंह ने कहा कि चर्चित लंगड़ा ऑपरेशन भी अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार चलाकर अपराधियों को नकेल कसने का काम कर रही है। मगर फिर भी दिन दहाड़े लूट हत्या छिनैती और चोरी आदि की घटनाएं आम है। बढ़ते अपराध पर एक ओर जहां पुलिस अधीक्षक महोदय को चिंतन करना चाहिए वहीं सत्तापक्ष से जुड़े जिम्मेदारों को को भी मंथन कर अपराध पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। JAUNPUR CRIME

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version