JAUNPUR NEWS,जौनपुर। जलालपुर थाने की पुलिस ने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने वाले अन्तरराज्यीय गैंग का किया पर्दाफास, गैंग के 05 सदस्य गिरफ्तार
कुल 9 एंड्रायड मोबाइल फोन व 4 लैपटाप बरामद
गुरुवार आज गुरुवार को जौनपुर पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने रिजर्व पुलिस लाइन में प्रेसकांफ्रेन्स करते हुए बताया कि 22 नवम्बर को जलालपुर के रतन कुमार ने अपनी लडकी का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिये यूनियन बैंक जलालपुर मे विजय यादव पुत्र रामआसरे यादव ग्राम मुरलीपुर को आधार कार्ड बनाने बनवाने के लिए दिया था।
विनय द्वारा उनकी लडकी का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र तैयार करके फर्जी जन्म प्रमाण पत्र दिया जब इस जन्म प्रमाण पत्र का सत्यापन CMO office jaunpur से करवाया तो कार्यालय द्वारा ज्ञात हुआ कि फर्जी प्रमाण पत्र है।
पता करने पर ज्ञात हुआ कि विनय यादव का एक गैंग है जिसके इसके गैंग मे रामभरत मौर्या पुत्र सूर्यभान ग्राम रमदतपुर पट्टी पो० (टाडा) के पास थाना बलुआ जनपद चन्दौली शामिल है इन लोगो के द्वारा फर्जी व कुट रक्षित जन्म प्रमाण पत्र आदि मृत्यु प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज तैयार कर सीधे साधे लोगो को हम जैसे सीधे साधे लोगो को भारी भरकम पैसा लेकर दिया जाता है।
फर्जी जन्मतिथि बनाने वाले जिन पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनमें 1-अंकित यादव उर्फ शुभम यादव निवासी टेकई थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ
राज कुमार उर्फ विक्की निवासी हैबतपुर थाना गौर सिटी जिला गौतमबुद्ध राशिद पुत्र फिरोज निवासी खैरीबाकर थाना बीसफी जनपद मधुबनी बिहार राजीव कुमार निवासी डगरौली थाना हसनपुर जनपद अमरोहा अभिषेक गुप्ता निवासी प्रेमा बिहार कालोनी आलमनगर थाना पारा लखनऊ का रहने वाला है।





