JAUNPUR NEWS जौनपुर। माघी पूर्णिमा के पावन स्नान को देखते हुए मुंगराबादशाहपुर और मछलीशहर में श्रद्धालुओ हेतु सूक्ष्म जलपान के वितरण के साथ ही विभिन्न स्थानों पर संबंधित अधिकारियों के साथ आज डीएम ने बैठक ली ।
पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए यातायात व्यवस्था का निरीक्षण गया। निरीक्षण के दौरान यातायात व्यवस्था सुगमतापूर्वक संचालित होते हुए पाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी, जिलास्तरीय अधिकारी सहित इस पुनीत कार्य में लगे सभी लोगों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया।
तो वही दूसरी तरफ जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम अक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में सेफर इन्टनेट दिवस पर सेफर इन्टनेट कार्यशाला का सफलता पूर्वक आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया कार्यशाला में वर्तमान में साइबर फ्रॉड के तरीकों जैसे फिशिंग, स्मैशिंग, फेक लॉटरी, फेक इनवेस्टमेंट, डिजिटल अरेस्ट इत्यादि के बारे विस्तार पूर्वक बताया गया तथा इससे बचाव के तरीकों के बारे भी बताया गया।
प्रशिक्षण जिला सूचना विज्ञान अधिकारी , सहायक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी तथा ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा प्रदान किया गया कार्यशाला में कलेक्ट्रेट एवं अन्य कार्यालयों से कर्मचारी अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। jaunpur news