Jaunpur News जौनपुर : मंगलवार को जौनपुर आयेगे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एव राज्य सभा सांसद अरूण सिंह: भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह ने बताया कि 20 मई को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एव राज्यसभा सांसद अरुण सिंह लखनऊ से सड़क द्वारा जौनपुर आएंगे उनका स्वागत लखनऊ जौनपुर बाईपास पर होगा उसके उपरांत वहां से चलकर वह दोपहर 02:00 बजे होटल होटल रिवर व्यू पहुंचेगे जहा पर वह अहिल्याबाई होलकर स्मृति संगोष्ठी मे शामिल होगे। उसके उपरांत वह सायं 05:00 बजे तिरंगा यात्रा मे शामिल होगे उनके नेतृत्व मे ही सद्भावना सेतु से पैदल मार्ग से चलकर शहीद स्तंभ कलेक्ट्रेट तक पहुंचेगी ।
jaunpur News : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एव राज्य सभा सांसद अरूण सिंह का आगमन कल

By News Desk
0
10
- Tags
- JAUNPUR NEWS
LATEST ARTICLES