jaunpur News जौनपुर। शनिवार को ट्रेन से गिरकर घायल हुए ब्यक्ति की इलाज के दरमतां मौत हो गई थाना खेतासराय पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मनेछा रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से गिर गया है, सूचना पर थाना स्थानीय की पुलिस मौके पर पहुंची तो ट्रेन से गिरे हुए व्यक्ति के सिर में चोट लगी थी, जिसकी तलाशी ली गई तो केवल मात्र एक टिकट जौनपुर से बहराइच तक दिनांक 08मार्च को इंटरसिटी एक्सप्रेस का मिला था, घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी, उम्र लगभग 32-35 वर्ष, घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार हेतु पीएचसी सोंधी लाया गया जहां गंभीर हालत होने पर जिला चिकित्सालय जौनपुर भर्ती कराया गया, घायल व्यक्ति की आज सुबह मृत्यू हो गयी है, शव का शिनाख्त कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है। मृतक का शव जिला चिकित्सालय मर्चरी हाउस मे रखवाया गया हैं।