Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR NEWS नियम विरुद्ध अवैधानिक रुप से सड़क पर चल रहे वाहन...

JAUNPUR NEWS नियम विरुद्ध अवैधानिक रुप से सड़क पर चल रहे वाहन सीज

Vehicles plying illegally on the road are seized.in jaunpur News:

TODAY JAUNPUR NEWS IN HINDI जौनपुर पुलिस ने नियम विरुद्ध अवैधानिक रुप से सड़क पर चल रहे वाहनों को आज सीज किया है, आपरेशन ब्लैक फिल्म अभियान” के तहत ब्लैक फिल्म लगे वाहनें पर कसा शिकंजा, वाहनों से हटवाया गया हूटर व ब्लैक फिल्म- पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपद जौनपुर में चलाए जा रहे “आपरेशन ब्लैक फिल्म अभियान” के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानोंमुख्य चौराहों पर गाड़ी में नियम विरुद्ध अवैधानिक रुप से हूटर सायरन लाल-नीली बत्ती ब्लैक फिल्म का प्रयोग करने वाले वाहनों की चेकिंग करते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।

इस क्रम में जनपद में चेकिंग के दौरान कुल 88 पुलिस टीमों द्वारा 122 प्रमुख स्थानों पर चेकिंग करते हुए 2663 वहानों को चेक किया गया। जिसमें 454 वाहनों से ब्लैक फिल्म हटायी गयी, 06 वाहनों से हुटर सायरन हटाये गये, 02 वाहनों को सीज किया गया तथा 358 वाहनों का चालान किया गया।

तो वही दूसरी तरफ जहाँ सरायख्वाजा पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया तो प्थाना रामपुर पुलिस ने भी आज एक नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है रामपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान बहद ग्राम गन्धौना से रवि सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह निवासी पट्टी जमालापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर को एक देशी कट्टा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ पुलिस हिरासत मे लिया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओ मे अभियोग मे पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान संबंधित न्यायालय भेज दिया गया ।


LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments