Home उत्तर प्रदेश जौनपुर JauNpur News मेला स्पेशल ट्रेन से गिरकर महिला की मौत,देवर घायल

JauNpur News मेला स्पेशल ट्रेन से गिरकर महिला की मौत,देवर घायल

0
Oplus_131072

Woman dies after falling from fair special train, brother-in-law injured in jaunpur news

jaunpur News : ( जौनपुर ) जफराबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर गुरुवार की रात में एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी उसको बचने में देवर भी गिरकर घायल हो गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर जनपद करजा थाना क्षेत्र के रक्षा गांव निवासी एक 13 लोग जिनमे महिला व पुरूष शामिल थे।यह सभी लोग महाकुंभ स्नान करके वाराणसी काशीविश्वनाथ जी का दर्शन पूजन किये। उसके बाद महाकुंभ स्पेशल ट्रेन से अयोध्या धाम दर्शन करने जा रहे थे। ट्रेन जफराबाद जंक्शन पर आकर खड़ी हुई। उसी समय फुला देवी ट्रेन से नीचे उतर गयी।

जब ट्रेन चलने लगी तो वह ट्रेन में चढ़ने लगी।उनको चढ़ता देखकर उनके देवर जगदेव महतो उन्हें अंदर खींचने का प्रयास किये।अचानक जगदेव भी फुला देवी को ट्रेन में चढ़ाने के चक्कर गिर पड़े।फुला देवी तथा जगदेव प्लेटफार्म पर गिर कर घायल हो गए।आर पी एफ चौकी इंचार्ज प्रदीप सिंह ने दोनों को जिला चिकित्सालय भिजवाया जहाँ पर चिकित्सक ने फुला देवी को मृत घोषित कर दिया और देवर देवराज का जिला अस्पताल मे उपचार चल रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version