Jaunpur News राज्यपाल ने कुलपति को किया सम्मानित

0
Oplus_131072

JAUNPUR News hindi जौनपुर। वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्व विद्यालय प्रो. वंदना सिंह को राज्यपाल ने किया सम्मानित उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज भवन लखनऊ में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया है।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज भवन लखनऊ में विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सम्मानित किया है।


इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने महिलाओं के सशक्तिकरण, उनकी भूमिका, परिवार और समाज में उनके योगदान पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि महिलाओं में संवेदनशीलता और मानवता अधिक होती है, यही कारण है कि वे हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं में सेवा भाव भी प्रबल होता है, जो उन्हें जीवनभर कर्मशील बनाए रखता है। महिलाएं चाहे घर में हों, कार्यालय में हों या किसी अन्य क्षेत्र में कार्यरत हों, वे सदैव ऊर्जा से भरपूर रहती हैं और स्वस्थ जीवन जीती हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक और पारिवारिक संघर्षों की प्रेरणादायक कहानी भी साझा की। महिलाओं और समाज की बेहतरी के लिए कुछ करने की इच्छाशक्ति ने उन्हें राजनीति की ओर प्रेरित किया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कहा कि यह सम्मान पूरे विश्वविद्यालय का सम्मान है। विश्वविद्यालय के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य करतीं रहेंगी।


महिला अध्ययन की प्रभारी डॉक्टर जाह्नवी श्रीवास्तव ने बताया कि इसके साथ ही जौनपुर जनपद में समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने पर अंजू सिंह को एवं आंगनबाड़ी के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रतिभा सिंह को भी राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा सम्मान प्राप्त हुआ है।


इस सम्मान के प्राप्त होने पर विश्वविद्यालय के कुल सचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह, प्रोफेसर अजय द्विवेदी, प्रोफेसर मानस पांडे, प्रोफेसर राजेश सिंह, प्रोफेसर मनोज मिश्रा, प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह, प्रोफेसर सौरभ पाल, प्रोफेसर राजेश शर्मा, प्रोफेसर प्रमोद कुमार यादव, प्रोफेसर गिरधर मिश्र समेत अन्य ने शिक्षा एवं कर्मचारियों ने बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here