Home उत्तर प्रदेश जौनपुर Jaunpur News: रिसोर्स पर्सन को 20000 रुपये का भुगतान

Jaunpur News: रिसोर्स पर्सन को 20000 रुपये का भुगतान

0
JAUNPUR NEWS राजकीय अलंकृत उद्यान कम्पनी बाग कचहरी में
JAUNPUR NEWS राजकीय अलंकृत उद्यान कम्पनी बाग कचहरी में

jaunpur News in hindi: जौनपुर :जनपदीय रिसोर्स पर्सन‘‘ हेतु रोजगार का सुनहरा अवसर जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया है कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा केन्द्र एंव राज्य सरकार की भागीदारी में मौजूदा सूक्ष्म खाद्य उद्यमों के उन्नयन के लिए वित्तीय तकनीकी एवं कारोबार सहायता देने के लिए पी0एम0 एफ0एम0ई0 प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना संचालित है। जिसमें लाभार्थियों को हैंडहोल्डिंग सपोर्ट प्रदान करने के लिए जनपदीय रिसोर्स पर्सन को सूचीबद्ध करने का प्रावधान है, रिसोर्स पर्सन हेतु पात्र व्यक्ति जो स्नातक एवं अनुभवी व इंश्योरेंस एजेन्ट, रिटायर्ड बैंक ऑफिसर भी पात्र होगें । रिसोर्स पर्सन, एकल उद्योगों एंव समूहों को डी. पी. आर. तैयार करने, बैंक से ऋण लेने, एफएसएसएआई के खाद्य मानको, उद्योग आधार, जीएसटी आदि सहित आवश्यक पंजीकरण एवं लाइसेंस प्राप्त करने में सहायता जैसी हैंड- होल्डिंग सेवायें प्रदान करेंगे।

प्रत्येक लाभार्थी को उपलब्ध कराई गई सहायता के आधार पर रिसोर्स पर्सन को रू० 20000/- प्रति बैंक ऋण की स्वीकृति पर 50ः शेष 50ः का भुगतान उद्योग को जीएसटी एवं उद्योग आधार पंजीकरण प्राप्त होने तथा एफएसएसएआई मानकों के अनुपालन, परियोजना के इम्प्लीमेंटेशन तथा ट्रेनिंग प्रदान करने के पश्चात् उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ०प्र० लखनऊ से किया जाएगा। विस्तृत जानकारी www.pmfme.mofpi.gov.in पोर्टल से की जा सकती है। इच्छुक व्यक्ति आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मो0नं0, ई-मेल, आई०डी० शैक्षिक योग्यता व अनुभव, पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ सहित कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, जौनपुर पॉलीटेक्निक चौराहा कृषि भवन कैम्पस में 19 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version