Friday, December 19, 2025
HomeBlogJaunpur News : लोहे की खिड़की से दबकर मासूम की मौत

Jaunpur News : लोहे की खिड़की से दबकर मासूम की मौत

Jaunpur News : ‌लोहे की खिड़की से दबकर मासूम की मौत

खुटहन (जौनपुर)रामनगर गांव में रविवार को निर्माणाधीन मकान के पास रखी लोहे की खिड़की के नीचे दबकर एक अबोध बालक की दर्दनाक मौत हो गई। वह परिवार का इकलौता चिराग था। उसकी मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया।रोते बिलखते स्वजनों ने शव को पिलकिछा घाट पर ले जाकर नदी के किनारे मिट्टी खोदकर दफन कर दिया। घटना से पूरे गांव में शोक पसर गया।

गांव निवासी राजू निषाद अपने पुराने मकान से लगभग सौ मीटर दूर गृह निर्माण करा रहे हैं। सुबह वे दीवार तरी करने जा रहे थे। पीछे पीछे उनका 3 वर्षीय पुत्र आदर्श भी चला गया। राजू दीवार को भिगोने के बाद जब लौटने लगा तो उसे आदर्श कहीं दिखाई नहीं दिया। वह सोचा कि आदर्श घर चला गया होगा। घर पहुंच वह अन्य कामों में व्यस्त हो गये। कुछ देर बाद उनकी पत्नी ने पूछा तो आदर्श की खोजबीन शुरू हुई। जब वे निर्माणाधीन मकान पर पहुंचे तो दीवार के सहारे रखी खिड़की गिरी हुई दिखी।

उसके नीचे आदर्श दबा हुआ था। जिसे देख उनके होश उड़ गए। खिड़की हटाकर उसे बाहर निकाला गया। अनन फानन में उपचार हेतु रामनगर बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां देखते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। कयास लगाए जा रहे हैं कि आदर्श खिड़की पकड़ कर खेल रहा होगा। अचानक खिड़की उसके ऊपर गिर गई होगी । बालक की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments