Home उत्तर प्रदेश जौनपुर JAUNPUR NEWS मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

JAUNPUR NEWS मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

0
JAUNPUR NEWS मेधावी छात्र

एलएसएस नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नरौली में मनाया गया वार्षिकोत्सव JAUNPUR NEWS

  • ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चो को तकनीक शिक्षा देना बेहद जरूरी : सुनील यादव मम्मन

JAUNPUR NEWS जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के नरौली गांव में एलएसएस नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मेधावी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सम्मानित किया गया । ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर करने का जोर दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील कुमार यादव मम्मन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीकी शिक्षण संस्थानों की स्थापना कर शिक्षा की अलख जगाना यह पुनीत कार्य है। और तकनीकी शिक्षा बच्चों को उपलब्ध कराना बेहद जरूरी है। बच्चों को दूर दराज पढ़ने के लिए न जाना पड़े ,अच्छी शिक्षा गांव में मिले इसके लिए शिक्षकों की भी बड़ी भूमिका होती है।

बच्चे देश के भविष्य होते हैं ,उन्हें अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने में कोई कोर कसर न छोड़ें इस दौरान मुख्य अतिथि ने दो दर्जन मेधावी छात्र छात्राओ को स्मृति चिन्ह मेडल देकर सम्मानित किया और शिक्षकों की अच्छी भूमिका को देखते हुए उन्हें भी सम्मानित किया । सुनील यादव मम्मन ने कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के आयोजक संजीव कुमार सिंह ने सबके प्रति आभार जाता है । इस अवसर पर मां दुर्गा हायर सेकेंडरी स्कूल सिद्धिकपुर के प्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना, प्रबंधक उषा सिंह, देवेंद्र सिंह पप्पू, नागेंद्र यादव ,डॉ राजेंद्र सिंह ,सौरभ सिंह, पवन प्रकाश, मुकेश गुप्ता सुरेंद्र यादव ,छोटेलाल मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version