JAUNPUR NEWS जौनपुर :अभाविप, काशी प्रांत के 65वें प्रांत अधिवेशन की पूर्व संध्या पर ‘लाल जी सिंह’ प्रदर्शनी का हुआ भव्य उद्घाटन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, काशी प्रांत का 65वाँ अधिवेशन जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अस्थाई रूप से बसाए गए महारानी अब्बक्का नगर में कल से 31 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसकी पूर्व संध्या पर आज विश्वविद्यालय प्रांगण में लगाई गई ‘लाल जी सिंह प्रदर्शनी’ के उद्घाटन किया गया। इस दौरान मंच पर प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो (डॉ) राजशरण शाही, अध्यक्षता कर रही वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह, अभाविप काशी प्रांत सह-मंत्री शिवांगी कौशल, प्रांत कार्यसमिति सदस्य नमन सिंह एवं भारतीय विद्यार्थी परिषद की अभाविप काशी प्रांत कार्यसमिति सदस्य नमन सिंह एवं जौनपुर नगर अध्यक्ष हरिओम त्रिपाठी जी की उपस्थिति रही।

प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि युवा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने इस प्रांत अधिवेशन में आए सभी प्रतिनिधियों का जौनपुर में स्वागत करते हुए कहा कि,” स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को मानकर विद्यार्थी परिषद ने अपनी स्थापना काल से जो कार्य किया है, हमें उसपर गर्व है। आज जब भी समाज में कोई भी संकट आता है तो वहां विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता चट्टान की तरह खड़े रहकर उसके समाधान के लिए काम किया है। आज के इस अवसर पर मैं अपील करना चाहता हूं कि हमने खेल नीति 2023 बनाई है, जिसमें सभी शैक्षिक संस्थानों में 40 मिनिट खेल अनिवार्य रूप से हो यदि आप इसमें सहयोग करेंगे तो एक सकारात्मक परिणाम आएगा क्योंकि जब व्यक्ति स्वस्थ रहेगा तो ही राष्ट्र पुनर्निर्माण के पावन संदर्भ में अपना योगदान दे पाएगा। साथ ही, हमें युवाओं को नशा से दूर करने के लिए एक साथ काम करना है।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कर रही पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो वंदना सिंह ने काशी प्रांत से आए सभी प्रतिनिधियों को अधिवेशन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि, “युवा शक्ति की राष्ट्र शक्ति है आप इसके द्वैतक हैं। हमारे युवा ही भविष्य के भारत की तस्वीर है , यहां उपस्थित विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को देखकर लगता है कि हमारा भारत सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ रहा है। यहां लगाई गई प्रदर्शनी को देखकर भी अत्यंत प्रसन्नता हुई कि कितनी मेहनत से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रचनात्मकता के साथ कार्य किया है।”
प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. (डॉ) राजशरण शाही ने कहा कि,”अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के इस प्रांत अधिवेशन में आए सभी प्रतिनिधि आगामी तीन दिनों तक विभिन्न शैक्षिक, सामाजिक, पर्यावरण, सेवा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे। आज युवाओं को एक साथ संगठित होकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है, उसी दिशा में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता निरन्तर काम कर रहे हैं।”





