JAUNPUR NEWS जौनपुर :सड़क पर चल रहे वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए परिवहन आयुक्त लखनऊ द्वारा प्रदेश में बढती सड़क दुर्घटनाओं में घायलों मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने एवं आम जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा 01 जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत 07 जनवर को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सत्येन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद के विभिन्न स्थानों पर ट्रैक्टर ट्रालियों एवं अन्य व्यवसायिक वाहनों पर रेफ्लेक्टर लगाये गये एवं ओवरलोड वाहनों की जॉच की गयी एवं स्कूली वाहनों की चेकिंग भी की गयी। उक्त अभियान में परिवहन विभाग व यातायात विभाग के कार्मिक उपस्थित रहें।
JAUNPUR NEWS 2 जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के द्वारा आकस्मिक रात्रिकालीन भ्रमण के दौरान कार्यालय खंड विकास अधिकारी बक्शा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फैमिली आईडी, फॉर्मर रजिस्ट्री, जीरो पॉवर्टी सर्वे, पीएम सूर्य घर योजना की प्रगति की समीक्षा की और उन्होंने खंड विकास अधिकारी पीयूष त्रिपाठी को निर्देशित किया कि यद्यपि कई चुनौतियां हैं तथा कई कार्य अभी किए जाने हैं इसलिए पूरा प्रयास करें कि जिन योजनाओं में प्रगति कम है उनमें और अधिक परिश्रम करते हुए प्रगति लाते हुए लक्ष्य को प्राप्त करें।
जिलाधिकारी के द्वारा प्रसन्नता जाहिर किया गया कि खंड विकास अधिकारी बक्शा शासन के निर्देशानुसार मुख्यालय पर ही निवास करते हुए पाए गए और उनके द्वारा फार्मर रजिस्ट्री में अच्छा कार्य किया गया है। इस अवसर पर कार्यालय स्टाफ स्टाफ सहित अन्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : JAUNPUR:इंजीनियर दंपति का बेंगलुरु के मकान में,बच्चो के साथ मिला शव