Home उत्तर प्रदेश जौनपुर JAUNPUR NEWS: गोमती के सफाई अभियान पर फिरा पानी

JAUNPUR NEWS: गोमती के सफाई अभियान पर फिरा पानी

0
JAUNPUR NEWS: गोमती के सफाई अभियान पर फिरा पानी
JAUNPUR NEWS: गोमती के सफाई अभियान पर फिरा पानी

JAUNPUR NEWS: Gomti’s cleaning campaign ruined

JAUNPUR NEWS TODAY : जौनपुर “गोमती के सफाई अभियान पर फिरा पानी, न मलबा, न गंदगी हटी“ खबर  का हुआ खंडन अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, ने अवगत कराया है कि नगर पालिका परिषद, जौनपुर के मध्य से गोमती नदी प्रवाहित हो रही है, जिसमें प्रत्येक वर्ष बरसात के समय में पानी का बहाव अधिक होने के कारण जल कुम्भी भी बह कर चली आती है, नदी में अत्यधिक जल कुम्भी होने के कारण कुछ जलकुम्भी किनारे पर एकत्रित हो जाती है जिसका समय-समय पर उठान कराया जाता है। जबकि इसके पूर्व जल कुम्भी को सफाई कर्मचारियों द्वारा तथा सिल्ट की सफाई पोक लैण्ड मशीन लगा कर उच्चाधिकारियों की निगरानी में करायी गयी है।

प्रकाशित खबर “चार करोड़ मिलने के बाद भी नहीं शुरू हो सका अमृत योजना फेस- दो का कार्य“ उक्त के संबंध में अधीक्षण अभियन्ता जल जीवन मिशन द्वारा अवगत कराया गया है कि अमृत 2 योजनान्तर्गत जनपद जौनपुर में नगर पंचायत बदलापुर पुनर्गठन पेयजल योजना से संबंधित प्रायोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति शासनादेश के माध्यम से 06 सितम्बर 2024 को प्राप्त हो चुकी है।शासनादेश के सापेक्ष टेण्डर संबंधी प्रक्रिया पूर्ण कर फर्म का चयन कर लिया गया है। जिसकी स्वीकृति हेतु दिनांक 02 जुलाई को आहुत SLTC  की बैठक में योजना का प्रस्तुतिकरण किया गया। बैठक का कार्यवृत्त जारी होने के उपरान्त अनुबन्ध गठन की कार्यवाही पूर्ण कर सम्बन्धित फर्म को कार्य प्रारम्भ की तिथि प्रदान कर दी जायेगी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version