Saturday, December 21, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR NREWS:गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आरोप में लेखपाल निलंबित 

JAUNPUR NREWS:गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आरोप में लेखपाल निलंबित 

JAUNPUR NEWS जौनपुर : शाहगंज तहसील के एक लेखपाल द्वारा गलत रिपोर्ट देने के आरोप में किया गया निलंबित उप जिलाधिकारी शाहगंज के द्वारा अवगत कराया गया है कि ग्राम सबरहद परगना अंगुली, तहसील शाहगंज, जौनपुर के लेखपाल के पद के कार्य अवधि में लेखपाल विकास सिंह के विरूद्ध उक्त ग्राम के गाटा संख्या 1037 पुराना गाटा संख्या 1866, जो पोखरी के रूप में दर्ज है, को विनिमय आवंटन प्रस्ताव में गाटा संख्या 1866 पोखरी को छुपाने एवं सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक आशुतोष श्रीवास्तव के 18 फरवरी 2023 में प्रसारित गाटा संख्या 1816 व 1037 की शिकायत करने पर लेखपाल द्वारा कोई कार्यवाही न करने तथा उक्त ग्राम के चूना भट्ठी के रूप में दर्ज जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा कब्जा करने सम्बन्धी शिकायत पर कार्यवाही न करने आदि आरोप के बावत प्रकरण में विभागीय कार्यवाही करते हुए एक आरोप पत्र जारी किया गया, जिसकी प्रति विकास सिंह लेखपाल ने 15 जून को प्राप्त किया और आरोप पत्र का जवाब सिंह ने 06 जुलाई कको प्रस्तुत किया ।      

प्रथम दृष्टया विकास सिंह लेखपाल का जबाब सन्तोषजनक नहीं पाया गया । प्रकरण गम्भीर प्रकृति के होने और उक्त लेखपाल के कार्य प्रणाली से राजस्व प्रशासन तहसील शाहगंज की छवि आम जनमानस में धूमिल होने तथा ग्राम सबरहद में असन्तोष एवं क्षोभ व्याप्त है। श्री सिंह के द्वारा शासकीय कार्यों में घोर शिथिलता बरती गयी, जिसके कारण ग्राम सबरहद में लोक शान्ति भंग हुई है। आरोप की गम्भीरता को देखते हुए  विकास सिंह लेखपाल को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया कर दिया है।

खबर यह भी JAUNPUR NEWS : JAUNPUR का ऐसा सरकारी स्कूल जहां एडमिशन के लिए लगती है लाइन 

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments