Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरजौनपुर:7 लाख किसानों में महज 60 हजार किसान की हुई फार्मर रजिस्ट्री   

जौनपुर:7 लाख किसानों में महज 60 हजार किसान की हुई फार्मर रजिस्ट्री   

जौनपुर में CSC सेंटर पर चल रहे फार्मर रजिस्ट्री कैंप का जिलाधिकारी ने रविवार को औचक निरीक्षण किया सरकार किसानों को योजनाओं का पारदर्शी तरीके से त्वरित लाभ प्रदान कर उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए एग्री स्टैक योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री द्वारा किसान कार्ड बनवा रही है जिसके द्वारा किसान सम्मान निधि सहित कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ किसानों को मिलने में सहूलियत होगी।  जनपद में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के निर्देशन में प्रत्येक गाँवो में कैम्प आयोजित कर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य चल रहा है, रविवार को जिलाधिकारी द्वारा हरबसपुर गांव स्थित सीएससी पर फार्मर रजिस्ट्री हेतु चल रहे कैम्प का औचक निरीक्षण किया गया। उपस्थित किसानों को फार्मर रजिस्ट्री की उपयोगिता के बारे में विस्तार जानकारी दी गई साथ ही साथ जिले के सभी VLE को फार्मर रजिस्ट्री में बढ़ चढ़कर काम करने के लिए निर्देशित किये गए। 

उन्होंने बताया कि जिले में सात लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि मिल रही है जिसमे से अभी केवल लगभग 60 हजार किसानों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री कराया गया है, उन्होंने किसानों से भी अपील किया है कि अधिक से अधिक की संख्या में फॉर्मर रजिस्ट्री कराए जिससे जनवरी तक 19 क़िस्त का लाभ प्राप्त कर सके। किसान कैम्प द्वारा अथवा सीएससी द्वारा अपना किसान कार्ड अवश्य बनवा ले अन्यथा अगली किसान सम्मान निधि अवरुद्ध हो जाएगी।

यह भी पढ़े : PCS प्रारम्भिक परीक्षा केन्द्रो का डीएम एसपी ने जाना हाल  

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments