Home उत्तर प्रदेश जौनपुर जौनपुर:अनियंत्रित कार ने तीन को रौंदा, एक की मौत दो घायल

जौनपुर:अनियंत्रित कार ने तीन को रौंदा, एक की मौत दो घायल

अक्रोशित ग्रामीणों ने जौनपुर रायबरेली हाईवे को घंटो किया जाम

  • मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर समाप्त कराया जाम

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के जौनपुर रायबरेली हाईवे पर गाड़ियावा चौराहा के पास मंगलवार को करीब तीन बजे अनियंत्रित कार की चपेट में आने से जहा एक बाइक चालक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। अक्रोशित ग्रामीणों ने जौनपुर रायबरेली हाईवे किया चक्का जाम, मौके पर घटना की सूचना पर भारी पुलिस बल पहुंची।

जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी सुभाष गौतम पुत्र नन्हू राम 32 वर्ष तथा सुजानगंज थाना क्षेत्र के गांव तरखांव निवासी दो सगे भाई सुजीत पटेल 19 वर्ष व सुनील पटेल 21 वर्ष पुत्रगण संतोष कुमार पटेल तीनों लोग हाईवे के किनारे आम खा ही रहे थे कि अचानक रायबरेली की ओर से तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित आई ट्वेंटी कार के अनियंत्रित हो जाने से हाईवे के किनारे खड़े तीनों लोगों को रौंद डाला। जिससे सुभाष गौतम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दोनो सगे भाई सुजीत व सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए, मौके पर पुलिस ने इलाज हेतु सीएचसी सतहरिया लाया गया। जहां पर दोनो की हालत नाजुक होने के नाते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि दोनों सगे भाई उक्त थाना क्षेत्र के गांव गाड़ियावा निवासी अपने मामा सुभाष पटेल के यहां रह रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में अक्रोशित ग्रामीण इकट्ठा होकर जौनपुर रायबरेली हाईवे जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पहुंची थाना मुंगराबादशाहपुर व पांवरा भारी पुलिस बल और ग्रामीणों के बीच घंटो नोक झोंक चला। पुलिस की घंटो कड़ी मशक्कत के बाद थाना प्रभारी पवारा राज नारायण चौरसिया व चौकी इंचार्ज गंगा प्रसाद मिश्र के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर दिया। जाम से हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में चौकी प्रभारी गंगा प्रसाद मिश्र ने बताया कि कार और चालक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version