Home न्यूज़ Job alert #JAUNPUR का ROJGAR MELA 28 अगस्त को 

#JAUNPUR का ROJGAR MELA 28 अगस्त को 

0
JAUNPUR का ROJGAR MELA 28 अगस्त को 
JAUNPUR NEWS

JAUNPR ROJGAR MELA: जिला सेवायोजन कार्यालय जौनपुर के द्वारा खण्ड विकास कार्यालय परिसर बक्शा जौनपुर मे 28 अगस्त को प्रातः 10ः00 बजे रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी क्षेत्र की लगभग 10 कम्पनियों के द्वारा प्रतिभाग किया जाना प्रस्तावित है। जिसकी शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल,इण्टर,आई0टी0आई0 एवं स्नातक उत्तीर्ण आयुसीमा 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थियों का कैम्पस सलेक्शन करेंगी।

जिसमें अभ्यर्थी अपने योग्यतानुसार प्रतिभाग करते हुए विभिन्न पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार प्राप्त करें, निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ0प्र0 एवं जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी JAUNPUR जय प्रकाश पासवान ने बताया कि रोजगार मेला में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षिक अभिलेखों की छायाप्रति आई0डी0प्रूफ बायोडाटा सहित प्रतिभाग करें। सेवायोजन वेब पोर्टल  rojgaarsangam.up.gov.in के माध्यम से पंजीकरण कर अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की है।

 यह भी पढ़े : #जौनपुर में बिना दुल्हन वापस लौटे दूल्हे,गाली गलौज के बाद हुआ दंगल 


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version